Homeआज की ताजा खबरकालीन निर्यात प्रोत्साहन परिषद (CEPC) को मिला नया नेतृत्व: कैप्टन मुकेश कुमार...

कालीन निर्यात प्रोत्साहन परिषद (CEPC) को मिला नया नेतृत्व: कैप्टन मुकेश कुमार गोंबर अध्यक्ष, श्री असलम महबूब उपाध्यक्ष निर्वाचित!

नई दिल्ली: 11 दिसंबर 2025

​भारत के हस्तनिर्मित कालीन उद्योग के विकास और वैश्विक पहचान को सुनिश्चित करने वाली शीर्ष संस्था— कालीन निर्यात प्रोत्साहन परिषद (CEPC) को वर्ष 2025 के लिए अपना नया नेतृत्व मिल गया है। चुनावी गहमागहमी के बीच, कैप्टन मुकेश कुमार गोंबर को परिषद् का अध्यक्ष और श्री असलम महबूब को उपाध्यक्ष चुना गया है।

​यह घोषणा आज नई दिल्ली के प्रतिष्ठित होटल क्राउन प्लाज़ा, ओखला में एक गरिमामय समारोह में की गई, जहाँ सदस्य-निर्यातकों और प्रशासन समिति (COA) के सदस्यों की उपस्थिति में चुनावी परिणाम सार्वजनिक किए गए।

​चुनाव परिणामों की घोषणा प्रक्रिया को अत्यंत पारदर्शिता के साथ संपन्न किया गया। इस महत्वपूर्ण क्षण के साक्षी बने COA के सदस्य, जिनमें श्री असलम महबूब, श्री कुलदीप राज वत्ताल, श्री बोध राज मल्होत्रा, श्री दीपक खन्ना, श्री हुसैन जाफर हुसैनी, श्री इम्तियाज़ अहमद, श्री महावीर प्रताप शर्मा, श्री मेहराज यासीन जान, श्री मोहद. वासिफ़ अंसारी, श्री पियूष कुमार बरनवाल, श्री रोहित गुप्ता, श्री शौकत खान, श्री शेख आशिक़ अहमद और श्री संजय कुमार गुप्ता शामिल थे।

​चुनाव समिति के सदस्य— श्री ओंकार नाथ मिश्रा और श्री उमेश कुमार गुप्ता की उपस्थिति ने चुनावी प्रक्रिया की शुचिता को बल दिया। रिटर्निंग ऑफिसर, डॉ. स्मिता नागरकोटी और मंत्रालय द्वारा नियुक्त ऑब्ज़र्वर, डॉ. सुखबीर सिंह बधाल तथा स्क्रूटनाइज़र की सतर्क निगरानी में परिणाम घोषणा की गई।

​CEPC ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष, कैप्टन मुकेश कुमार गोंबर, और उपाध्यक्ष, श्री असलम महबूब, को हार्दिक बधाई दी है। परिषद् ने आशा व्यक्त की है कि उनका अनुभवी मार्गदर्शन और दूरदर्शिता CEPC को निर्यात के नए कीर्तिमान स्थापित करने और वैश्विक बाज़ार में भारतीय कालीनों की धाक जमाने में सहायक सिद्ध होगी।

​परिषद् ने सभी सदस्य-निर्यातकों का चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए आभार प्रकट किया है। इसके साथ ही, परिषद् ने विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, और NSDL का विशेष धन्यवाद किया है, जिनकी सहायता से पारदर्शी और सुगम ई-वोटिंग प्रणाली को सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया जा सका।

​यह चुनाव परिणाम ऐसे समय में आया है जब भारतीय हस्तशिल्प और कालीन उद्योग वैश्विक प्रतिस्पर्धा में स्वयं को स्थापित करने के लिए नए नवाचारों और मजबूत नेतृत्व की तलाश में है। गोंबर और महबूब की जोड़ी से उद्योग को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
9 ° C
9 °
9 °
49 %
2.1kmh
0 %
Thu
24 °
Fri
25 °
Sat
27 °
Sun
29 °
Mon
31 °

Most Popular