सीआरएस न्यूज़ संवाददाता श्याम शुक्ला

सुरियावां (भदोही)।
थाना सुरियावां क्षेत्र में किन्नर समाज द्वारा लगाए गए जबरन धर्म परिवर्तन के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) भदोही स्वयं मौके पर पहुंचे और किन्नर समाज के लोगों की समस्याएं सुनीं।
किन्नर समाज के सदस्य बिजली उपाध्याय, सानिया उपाध्याय, बिजली शर्मा, पारो प्रजापति, सुमो बनवांसी, निशा और खुशबू मौर्य ने ASP को बताया कि एक किन्नर मंजू देवी, जो सानिया क्षेत्र में रहती हैं, उन पर हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बना रही हैं।

किन्नर समाज का कहना है कि वे सनातन हिंदू परंपराओं के अनुसार जीवन यापन करते हैं और उनके सभी धार्मिक संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों से जुड़े हैं। ऐसे में जबरन धर्म परिवर्तन का प्रयास उनके संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए ASP भदोही ने प्रकरण की जांच सीओ स्तर से कराने के निर्देश दिए और थाना सुरियावां पुलिस को निष्पक्ष जांच करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना कानूनन अपराध है और यदि आरोप सही पाए गए तो दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
किन्नर समाज के संगठन अर्धनारीश्वर ने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे आंदोलन करेंगे। वहीं पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और जांच पूरी होने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।



