Homeआज की ताजा खबरघोसिया में हज़रत बाबा अब्दुल लतीफ़ शाह का 101वां मुबारक उर्स शुरू

घोसिया में हज़रत बाबा अब्दुल लतीफ़ शाह का 101वां मुबारक उर्स शुरू

भदोही। नगर पंचायत घोसिया में स्थित हज़रत बाबा अब्दुल लतीफ़ शाह का 101वां मुबारक उर्स बड़े ही अकीदत, हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ शुरू हो गया है। दरगाह कमेटी के सदर नन्हे अली ने बताया कि यह उर्स तीन दिनों तक चलेगा।कार्यक्रम के अनुसार उर्स के पहले दिन 6 जनवरी को दरगाह परिसर में जलसा का आयोजन किया गया। दूसरे दिन 7 जनवरी को कुरानख़ानी और गागर फातिहा का आयोजन होगा, जबकि तीसरे दिन 8 जनवरी को शाम के समय समापन नमाज़-ए-इशाबाद के साथ उर्स का समापन किया जाएगा।

हज़रत बाबा अब्दुल लतीफ़ शाह के उर्स में शामिल होने के लिए दूर-दराज़ क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ज़ायरीन पहुँचते हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बाबा की दरगाह पर जो भी सच्चे दिल से दुआ माँगता है, उसकी मुरादें पूरी होती हैं। इसी आस्था के चलते हर वर्ष उर्स में भारी भीड़ उमड़ती है।इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए नगर पंचायत घोसिया की अध्यक्ष बेबी अबरार (पति अबरार अली) ने बताया कि उर्स मेले में नगर पंचायत की ओर से सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। ठंड को देखते हुए जगह-जगह अलाव, साथ ही बिजली, पानी और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है।उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले ज़ायरीन को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। अध्यक्ष बेबी अबरार ने क्षेत्र के सभी सभासदों से अपील की कि वे मेले को शांतिपूर्ण एवं सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग दें और ज़ायरीन की हर आवश्यकता का ध्यान रखें।अध्यक्ष पति अबरार अली ने बताया कि यह मेला घोसिया नगर पंचायत के पूरे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आयोजित होता है। अंत में अध्यक्ष बेबी अबरार ने उर्स में शामिल होने आए सभी ज़ायरीन का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया।— भदोही से वसीम आलम की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
9 ° C
9 °
9 °
49 %
2.1kmh
0 %
Thu
24 °
Fri
25 °
Sat
27 °
Sun
29 °
Mon
31 °

Most Popular