Homeआज की ताजा खबरफ्रैंकफर्ट में भारतीय कालीनों की शिल्पगाथा, Heimtextil 2026 में सीईपीसी पैवेलियन का...

फ्रैंकफर्ट में भारतीय कालीनों की शिल्पगाथा, Heimtextil 2026 में सीईपीसी पैवेलियन का भव्य उद्घाटन


फ्रैंकफर्ट (जर्मनी)।
भारतीय हस्तनिर्मित कालीनों की समृद्ध परंपरा, उत्कृष्ट कारीगरी और नवाचारी डिज़ाइनों की भव्य झलक Heimtextil 2026, फ्रैंकफर्ट में देखने को मिली, जहां कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के पैवेलियन का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी 13 जनवरी से 16 जनवरी 2026 तक हॉल संख्या 11.1 में आयोजित हो रही है।


सीईपीसी पैवेलियन का उद्घाटन सुश्री शुचिता किशोर, आई.एफ.एस., महावाणिज्यदूत, भारतीय वाणिज्य दूतावास, फ्रैंकफर्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके साथ श्री अखिलेश कुमार, आई.एस.एस., उप महानिदेशक, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार तथा श्री पूर्णेश गुरुरानी, आई.आर.एस., निदेशक, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार भी उपस्थित रहे।


उद्घाटन समारोह में श्री कैप्टन मुकेश गोम्बर, अध्यक्ष, सीईपीसी के साथ परिषद की प्रशासनिक समिति के सदस्य श्री वसीफ अंसारी, श्री कुलदीप वट्टल, श्री बोध राज मल्होत्रा, श्री शेख आशिक अहमद एवं श्री रोहित गुप्ता तथा डॉ. स्मिता नागरकोटी, कार्यवाहक कार्यकारी निदेशक, सीईपीसी भी शामिल हुए।
सीईपीसी पैवेलियन में भारतीय हस्तनिर्मित कालीनों की विरासत, विविधता और शिल्पकला का प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया है। इसमें देश के प्रमुख कालीन उत्पादन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए 50 सदस्य निर्यातकों ने सहभागिता की है। पैवेलियन में पारंपरिक शिल्प के साथ आधुनिक और सतत (सस्टेनेबल) डिज़ाइनों का सुंदर संगम देखने को मिल रहा है।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने विभिन्न भारतीय स्टॉलों का भ्रमण किया, प्रदर्शकों से संवाद किया और भारतीय कारीगरों द्वारा तैयार किए गए नवाचारी डिज़ाइनों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। अतिथियों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय हस्तनिर्मित कालीनों के प्रचार-प्रसार के लिए कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के सतत प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से भारतीय कालीन उद्योग की वैश्विक पहचान और निर्यात क्षमता को नई मजबूती मिल रही है।
Heimtextil 2026 में सीईपीसी की यह सहभागिता न केवल भारतीय कालीन उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, बल्कि “मेड इन इंडिया” हस्तशिल्प को विश्व पटल पर नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक सशक्त कदम भी है।
रिपोर्टर: राजेश जायसवाल, पत्रकार

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
9.7 ° C
9.7 °
9.7 °
46 %
2.5kmh
0 %
Wed
9 °
Thu
24 °
Fri
25 °
Sat
27 °
Sun
29 °

Most Popular