विरेंद्र चतुर्वेदी बने अध्यक्ष, सुनील कुमार गंगाधर महासचिव
भदोही। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बुधवार को भदोही नगरपालिका परिषद के सभागार में जनपद के पत्रकारों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पत्रकारों की समस्याओं, अधिकारों एवं हितों पर विस्तार से चर्चा करते हुए एक सशक्त संगठन की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व में संचालित भदोही पत्रकार संघ को भंग कर नए संगठन भदोही जर्नलिस्ट एसोसिएशन के गठन का निर्णय लिया गया। उपस्थित पत्रकारों की सहमति एवं विचारों का सम्मान करते हुए वरिष्ठ पत्रकार विरेंद्र चतुर्वेदी को संगठन का अध्यक्ष तथा क्रांति न्यूज 24 के संपादक सुनील कुमार गंगाधर को महासचिव मनोनीत किया गया।
इसके अतिरिक्त पत्रकार आफताब अंसारी को सचिव, उबैदुल्ला असरी एवं एबीपी न्यूज के संवाददाता रोहित गुप्ता को उपाध्यक्ष, खुर्शीद खान को कोषाध्यक्ष तथा दैनिक जागरण के पत्रकार कैसर परवेज को संरक्षक नियुक्त किया गया। संगठन के गठन एवं पदाधिकारियों के चयन का सभी पत्रकारों ने सर्वसम्मति से स्वागत किया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संगठन के पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) एवं नियमावली के निर्माण को लेकर शीघ्र ही एक और बैठक आयोजित की जाएगी, जिसकी पूर्व सूचना सभी पत्रकारों को दी जाएगी।
बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार विरेंद्र चतुर्वेदी ने की, जबकि संचालन वरिष्ठ पत्रकार कैसर परवेज द्वारा किया गया।
इस अवसर पर नैरंग आलम खान, शाहिद सिद्दीकी, हैदर अली संजरी, रिजवान सिद्दीकी, सेराज उर्फ गुड्डू, अली अकबर, फारूक अहमद, राजन कुरैशी, वसीम आलम सोनू, सिराजुद्दीन सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।



