भदोही। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम का मंगलवार को विधिवत शुभारंभ हो गया। जनपद की तीनों विधानसभा सीटों— 392-भदोही, 393-ज्ञानपुर और 394-औराई के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का आलेख्य प्रकाशन किया गया।

राजनीतिक दलों की मौजूदगी में सौंपी गई सूची

जिला निर्वाचन कार्यालय सहित सभी मतदान केंद्रों, मतदेय स्थलों और ERO/AERO कार्यालयों पर आयोजित विशेष कार्यक्रमों में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की प्रतियां उपलब्ध कराई गईं।
इस दौरान पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों ने राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील की ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे।

- आधार तिथि: 01 जनवरी 2026 (इस तिथि को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा बन सकेंगे मतदाता)।
- कवर किए गए क्षेत्र: भदोही, ज्ञानपुर और औराई विधानसभा।
- प्रकाशन स्थल: समस्त मतदान केंद्र, मतदेय स्थल एवं निर्वाचन कार्यालय।
- उद्देश्य: त्रुटिरहित और अपडेटेड मतदाता सूची तैयार करना।
प्रकाशन के साथ ही अब आम नागरिक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं या नाम बढ़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिला प्रशासन ने अपील की है कि नागरिक अपने संबंधित मतदान केंद्र पर जाकर सूची में अपना नाम जांच लें। यदि नाम में कोई त्रुटि है या नाम गायब है, तो निर्धारित फॉर्म भरकर उसे सुधारा जा सकता है।
"लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में होना अनिवार्य है। राजनीतिक दल और बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) आपसी समन्वय से इस अभियान को सफल बनाएं।" — जिला निर्वाचन अधिकारी



