Homeआज की ताजा खबरमकर संक्रांति पर प्रधानमंत्री मोदी का संदेश: ‘तिल-गुड़ की मिठास से भरा...

मकर संक्रांति पर प्रधानमंत्री मोदी का संदेश: ‘तिल-गुड़ की मिठास से भरा पर्व लाए सुख-समृद्धि’


नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस पर्व को भारतीय संस्कृति और परंपरा का दिव्य प्रतीक बताते हुए सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, “सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की असीम शुभकामनाएं। तिल और गुड़ की मिठास से भरा भारतीय संस्कृति एवं परंपरा का यह दिव्य अवसर हर किसी के जीवन में प्रसन्नता, संपन्नता और सफलता लेकर आए।”
उन्होंने देशवासियों के कल्याण की कामना करते हुए कहा कि सूर्यदेव सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें। प्रधानमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि मकर संक्रांति सूर्य के उत्तरायण होने का प्रतीक है, जो जीवन में सकारात्मकता और नए आरंभ का संदेश देती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मकर संक्रांति देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग नामों और परंपराओं के साथ मनाई जाती है। कहीं यह पोंगल के रूप में मनाई जाती है तो कहीं लोहड़ी, उत्तरायण और माघी के रूप में। यह पर्व नई फसल के आगमन, परिश्रम के सम्मान और प्रकाश के उत्सव का प्रतीक माना जाता है।
प्रधानमंत्री के इस संदेश को सोशल मीडिया पर भी व्यापक सराहना मिल रही है। देशभर में नेता, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और आम नागरिक एक-दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए भारतीय परंपरा और सांस्कृतिक एकता का संदेश साझा कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
9 ° C
9 °
9 °
49 %
2.1kmh
0 %
Thu
24 °
Fri
25 °
Sat
27 °
Sun
29 °
Mon
31 °

Most Popular