Homeआज की ताजा खबरमतदाता सूची का पठन कार्यक्रम जनपद भर में संपन्न

मतदाता सूची का पठन कार्यक्रम जनपद भर में संपन्न


जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में बीएलओ ने पढ़कर सुनाई आलेख्य मतदाता सूची


भदोही, 11 जनवरी 2026।


निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज जनपद भदोही के समस्त मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा आलेख्य मतदाता सूची को सार्वजनिक रूप से पढ़कर सुनाया गया। यह कार्यक्रम जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार संपन्न कराया गया।


बीएलओ के पास मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने अथवा संशोधन हेतु फॉर्म-6, फॉर्म-7 एवं फॉर्म-8 पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहे। कार्यक्रम की प्रभावी निगरानी के लिए सभी ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ सुपरवाइजर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर भ्रमण कर निरीक्षण करते रहे।
विशेष रूप से 11 जनवरी 2026 को जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेष कुमार की उपस्थिति में
मुंसीलाटपुर स्थित मतदेय स्थलों के बूथ संख्या 248, 249, 250, 251 एवं 252 पर बीएलओ द्वारा जनसामान्य एवं बूथ लेवल एजेंटों के समक्ष मतदाता सूची का पठन किया गया।
इसी क्रम में विधानसभा भदोही-392 के अंतर्गत पिपरिस पंचायत भवन स्थित मतदेय स्थलों के बूथ संख्या 221, 222, 223 एवं 224 पर भी जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में बीएलओ द्वारा मतदाता सूची पढ़कर सुनाई गई।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाता सूची की पारदर्शिता सुनिश्चित करना एवं पात्र मतदाताओं को सूची में शामिल कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ बनाना रहा।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
9 ° C
9 °
9 °
49 %
2.1kmh
0 %
Thu
24 °
Fri
25 °
Sat
27 °
Sun
29 °
Mon
31 °

Most Popular