Homeआज की ताजा खबरमॉडर्न इंगलिश स्कूल कुंतीनगर में नववर्ष के अवसर पर लगभग पाँच हजार...

मॉडर्न इंगलिश स्कूल कुंतीनगर में नववर्ष के अवसर पर लगभग पाँच हजार वृद्ध पुरुष एवं महिलाओं में कम्बल वितरण

बिहार सीआरएस न्यूज संवाददाता दिनेश कुमार बरनवाल

मानवता की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं, स्वार्थ से ऊपर उठकर जनता की सेवा करें – डॉ अनुज

मॉडर्न ग्रुप के निदेशक अनुज सिंह एवं सचिव शैलेश कुमार। ने 40 से 50 गांवों के पांच हजार से अधिक निर्धन बुजुर्गों एवं महिलाओं को कम्बल बांट करके किया अपने नववर्ष का आगाज

लक्ष्य एडुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट और मॉडर्न ग्रुप के शिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. अनुज सिंह पिछले बीस वर्षों से करते आ रहे हैं कंबल वितरण

     नूतन वर्ष 2026 के शुभागमन के उपलक्ष्य में जहाँ सबलोग अपने परिवार के साथ पिकनिक, यात्रा और पार्टी करके उत्सव मना रहे हैं, वहीं इन सब से दूर सदा ही सामाजसेवा एवं परोपकार की सहायता के पुनीत भावों से भरे एक परोपकारी परिवार के पाँच भाइयों- “मॉडर्न शैक्षणिक समूह,नवादा के अध्यक्ष डॉ. अनुज सिंह , सचिव डॉ. शैलेश कुमार,मॉडर्न इंगलिश स्कूल, बिहारशरीफ के सचिव श्री रंजीत कुमार” प्राथमिक शिक्षक संघ जिला नवादा के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह और मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल हिसुआ के सहायक निदेशक संजय कुमार सिंह अपने माॉडर्न परिवार के साथ मिलकर अपना नववर्ष गरीब और बेसहारा बुजुर्गों और असहाय महिलाओं को कम्बल वितरित करके अपने सामाजिक कर्त्तव्यों का निर्वहन करते हुए मना रहे हैं।
        नववर्ष में हांड़ कंपा देने वाली सर्दी का भीषण प्रकोप अपने चरम पर है। इस कारण ठिठुरते गरीब बुजुर्गों और बेसहारा महिलाओं को अपनी जान बचाना मुश्किल हो गया है। ऐसी परिस्थिति में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भीषण ठंड से उनकी बचाव के लिए शहर के कुन्तीनगर में स्थित मॉडर्न इंगलिश स्कूल के प्रांगण में चार से पांच हजार से अधिक बुजुर्गों को कंबल प्रदान कर ठंड से उनकी जीवन-रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस शुभ अवसर पर नवादा शहर के आसपास के गाँवों में भगवानपुर,घंघौली, गोंदापुर, खरीदीबीघा, पिपरपाती, अषाढ़ी, ददौर, बढ़ई बीघा, झिटकौरा, झुनाठी, चुटकीयाबीघा, शिवचरण बीघा, सोहजाना, नेया, भगवानपुर, जैसीनबीघा, कलक्टरबीघा, बुधौल और सिसवां सहित दर्जनों गाँवों के सभी जाति धर्म के आर्थिक दृष्टिकोण से कमजोर परिवार के बुजुर्गों को कंबल वितरित करके ठंड से बचने का आधार प्रदान किया गया।
कंबल वितरण के दौरान मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ. अनुज सिंह ने कंबल वितरण समारोह में उपस्थित शहर के गणमान्य लोगों, स्थानीय ग्रामीणों, लाभार्थियों एवं सभी मीडियाकर्मियों को नववर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “केवल अपने परिवार, रिश्तेदारों और मित्रों के साथ त्योहार मनाना एक तरीका हो सकता है, लेकिन हमें अपनी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी भी समझनी चाहिए। सक्षम लोगों द्वारा किसी भी त्योहार के अवसर पर यदि जरुरतमंदो की सहायता की जाए तो आपके त्योहार मनाने की खुशी कई गुणा बढ़ जाती है। मानव की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। जरूरतमंदों का आशीर्वाद हमारे सबसे बड़ी पूंजी है।आज इन्हीं लोगों के आशीर्वाद से मॉडर्न इतना बड़ा वटवृक्ष बनकर फल फूल रहा है।
   इस अवसर पर मॉडर्न ग्रुप के सचिव डॉ. शैलेश कुमार ने कहा कि यदि हमारे एक छोटे प्रयास से किसी गरीब और जरूरतमंद के होठों पर खुशी की मुस्कान आती है, तो यह हमारे लिए सबसे बड़ा उत्सव है। नए वर्ष के शुभारंभ का यह एक बेहतरीन तरीका है।
        प्राथमिक शिक्षक संघ नवादा के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह ने कहा कि इस भीषण ठंड में यदि हमारे प्रयास से किसी गरीब की जीवनरक्षा होती है, तो यह हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। हमें यथाशक्ति जरूरतमंद की सहायता अवश्य करनी चाहिए। नए साल की खुशी तब और बढ़ जाती है जब हम किसी जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान ला सकें। मानव धर्म हमें समाज के अंतिम पायदान पर खड़े सहयोग और जरूरतमंदों को हमेशा आगे बढ़कर मदद करने की राह दिखाता है।
  इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में सहयोग हेतु उपस्थित समाजसेवी श्री अनिल कुमार ने मॉडर्न ग्रुप के इस कार्य को अत्यंत सराहनीय एवं परोपकार का अद्भुत कार्य बताते हुए इसे समाज के सक्षम एवं संपन्न वर्ग के लिए अनुकरणीय बताया। समाजसेवी अनिल कुमार,मनोज कुमार समाजसेवी, विनोद कुमार,नवादा के वरीय पत्रकार श्री साकेत बिहारी जी , पचाढ़ा पंचायत के पूर्व मुखिया महेश कुमार, सरयुग कुशवाहा , समाजसेवी फैयाज अहमद, ललन मांझी, पिंटू पासवान ,ब्रह्मदेवमांझी, सरयुग यादव, सबीर आलम, मास्टर सफीर खान, अनीश खान ,भोली खान भगवानपुर पंचायत जयपुर मुखिया रंजीत चौहान भाजपा नेता अशोक चौहान, पिंटू पासवान, मनोज कुमार पत्रकार साथ ही मीडिया बंधों के कई साथियों ने कंबल वितरण समारोह की सराहना करते हुए इसके लिए समस्त मॉडर्न परिवार की खूब प्रशंसा की और उन्हें इसमें सहभागी होने का अवसर देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
      भयंकर ठंड में कंबल प्राप्त करके सभी लाभार्थियों ने अपने गगनभेदी जय-जयकार से समस्त कुंतीनगर को गुंजायमान करके अपनी प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कम्बल देने के लिए श्री अशोक कुमार सिंह,डॉ. अनुज सिंह, डॉ. शैलेश कुमार, रंजीत कुमार और मॉडर्न ग्रुप परिवार एवं समस्त परिवारजनों को अपने आशीर्वादों से भर दिया और इस कृपा के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लाभार्थियों ने बताया कि हम लोगों को पहले से ही पता रहता है कि आज के दिन मॉडर्न इंग्लिश स्कूल में कंबल मिलेगा इसीलिए हम सभी बिना सूचना के यहां आ जाते हैं भगवान इस काम के लिए पूरे मॉडर्न परिवार को आशीर्वाद दें , मॉडर्न हमेशा इसी तरह आगे बढ़ते रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में मॉडर्न स्कूल के उपप्राचार्य सुजय कुमार और एम. के विजय, वरीय शिक्षक डॉ धर्मवीर कुमार सिन्हा, बीएन झा,सुनील कुमार वर्मा,दीपक प्रुष्टि, प्रिंस कुमार, समीर सौरभ, विजय कुमार अकेला ,मुकेश कुमार, सुशील कुमार ,पवन कुमार सिन्हा, विस्मिता साहू, स्वीटी कुमारी अनुज सिंह के समर्थक कार्यकर्ता विपिन कुमार, सोनू कुमार, अरुण कुमार, बरहमदेव मांझी, बिपुल कुमार, नरेंद्र कुमार ,दिलीप कुमार ,अरुण कुमार आदि की सराहनीय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
9 ° C
9 °
9 °
49 %
2.1kmh
0 %
Thu
24 °
Fri
25 °
Sat
27 °
Sun
29 °
Mon
31 °

Most Popular