वर्दी की आड़ में हैवानियत! 13 लाख की लूट
मुंबई (इंद्र यादव) नवी मुंबई, 14 जनवरी नवी मुंबई के खारघर इलाके में फिल्मी अंदाज में लूट की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहाँ एक शातिर गैंग ने ‘पुलिस’ बनकर सांगली के एक चीनी व्यापारी से 13.25 लाख रुपये ठग लिए। सस्ते सोने का लालच देकर बुलाए गए इस व्यापारी को भनक तक नहीं लगी कि जिसे वह पुलिस की ‘रेड’ समझ रहा है, वह असल में उसे लूटने का एक नाटक था।
जाल: सस्ते सोने का ‘मीठा’ लालच
सांगली के रहने वाले 56 वर्षीय व्यापारी मनीष शिंदे चीनी का बड़ा कारोबार करते हैं। उनकी मुलाकात आशीष, राजू भाई और विक्की नाम के तीन शख्सों से हुई थी। इन आरोपियों ने शिंदे को बाजार से बेहद सस्ती दर पर सोना दिलाने का झांसा दिया। महीनों तक भरोसे का खेल खेलने के बाद, डील पक्की करने के लिए व्यापारी को कैश के साथ खारघर बुलाया गया।
वारदात: लाठियां लहराते हुए आए ‘नकली पुलिसवाले’
6 जनवरी की शाम करीब 5:30 बजे जब शिंदे अपने दोस्तों और आरोपी राजू के साथ सेक्टर 20 स्थित एक ऑफिस की ओर जा रहे थे, तभी अचानक एक सफेद अर्टिगा कार आकर रुकी।
◆ कार से 5-6 लोग उतरे जिनके हाथों में पुलिस वाली लाठियां थीं।
◆ उन्होंने खुद को पुलिस अधिकारी बताया और ‘रेड’ का नाटक शुरू कर दिया।
◆ गैंग ने तुरंत शिंदे के पास मौजूद 13.25 लाख रुपये वाला बैग छीन लिया।
◆ माहौल को असली दिखाने के लिए वे अपने ही साथी (आरोपी राजू) को जबरदस्ती कार में डालकर फरार हो गए।
पुलिस एक्शन: आरोपियों की तलाश तेज
जब काफी देर तक कुछ पता नहीं चला, तब शिंदे को अहसास हुआ कि वे एक बड़ी साजिश का शिकार हो चुके हैं। उन्होंने तुरंत खारघर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया।
◆ दर्ज धाराएं: पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4), 204 और 3(5) के तहत केस दर्ज किया है।
◆ जांच: पुलिस की स्पेशल टीमें बनाई गई हैं। इलाके के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों के मोबाइल लोकेशन ट्रैक की जा रही है।
सावधान रहें: पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के ‘सस्ते सोने’ या ‘भारी मुनाफे’ वाले लुभावने प्रस्तावों में न आएं और न ही बड़ी रकम के साथ सुनसान जगहों पर डील करने जाएं।



