हेमटेक्स 2026 में भदोही की धमक, जर्मनी रवाना हुए कालीन निर्यातक
न्यूज़ रिपोर्ट | मीडिया प्रभारी राजेश जायसवाल
भदोही कालीन नगरी भदोही एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी कला, कारीगरी और समृद्ध परंपरा का परचम लहराने को तैयार है। भदोही के प्रतिष्ठित एवं उत्कृष्ट कालीन निर्यातक राजीव गुप्ता (एक्सीलेंट कारपेट) विश्वप्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले हेमटेक्स 2026 (Hemtex 2026) में भाग लेने के लिए आज जर्मनी के फ्रैंकफर्ट शहर के लिए रवाना हुए। यह भव्य मेला 13 जनवरी से 17 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा।राजीव गुप्ता आज भदोही रेलवे स्टेशन से काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस द्वारा नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर रहे हैं, जहां से वे हवाई मार्ग से जर्मनी जाएंगे। इस अंतरराष्ट्रीय यात्रा में उनके साथ कमलेश गुप्ता भी शामिल हैं, जो पहली बार हेमटेक्स जैसे विश्वस्तरीय कालीन मेले में भाग लेकर भदोही का प्रतिनिधित्व करेंगे।✦ नई पीढ़ी की अंतरराष्ट्रीय दस्तकइस ऐतिहासिक अवसर पर भदोही के कालीन उद्योग की नई और ऊर्जावान पीढ़ी—सोनाली गुप्ता, सृजल गुप्ता और काव्या गुप्ता—भी पहली बार जर्मनी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले में भाग लेने के लिए रवाना हुईं। युवा निर्यातकों की यह सहभागिता भदोही के कालीन उद्योग में परंपरा और आधुनिक सोच के सशक्त संगम को दर्शाती है।✦ निर्यातकों की प्रतिक्रियाराजीव गुप्ता ने कहा—“हेमटेक्स जैसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मंच पर भदोही के कालीनों को प्रस्तुत करना हमारे लिए गर्व की बात है। यह मेला हमें वैश्विक खरीदारों से जोड़ने और भदोही की पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत करने का अवसर देगा।”कमलेश गुप्ता ने कहा—“यह मेरे जीवन का एक अविस्मरणीय अनुभव होगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भदोही के कालीन उद्योग को नजदीक से देखने और समझने का अवसर मिलना मेरे लिए गर्व की बात है।”सोनाली गुप्ता ने कहा—“युवा पीढ़ी के रूप में हमारा प्रयास है कि पारंपरिक भदोही कालीनों को आधुनिक डिज़ाइन, नवाचार और वैश्विक सोच के साथ आगे बढ़ाया जाए।”सृजल गुप्ता ने बताया—“हेमटेक्स 2026 हमें अंतरराष्ट्रीय ट्रेंड, नई तकनीकों और वैश्विक बाजार की मांग को समझने का महत्वपूर्ण अवसर देगा।”काव्या गुप्ता ने कहा—“भदोही से निकलकर विश्व मंच तक पहुंचना हम सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है। हमारा लक्ष्य है कि भदोही के कालीनों की पहचान दुनिया के हर देश में बने।”✦ भदोही के लिए गौरव का क्षण‘कार्पेट सिटी’ के नाम से विश्वविख्यात भदोही के अनुभवी और युवा निर्यातकों की यह संयुक्त अंतरराष्ट्रीय भागीदारी न केवल व्यापारिक विस्तार को नई दिशा देगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी।हेमटेक्स 2026 में भदोही के कालीन अपनी बेहतरीन कारीगरी, उत्कृष्ट गुणवत्ता और सांस्कृतिक विरासत के साथ एक बार फिर वैश्विक मंच पर चमक बिखेरने को पूरी तरह तैयार हैं।



