खेत विवाद में किसान की बेरहमी से पिटाई, गांव में तनाव
लखीमपुर खीरी से CRS न्यूज़ पीयूष दीक्षित
उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी। ग्राम पंचायत घुरघुट्टा बुजुर्ग के टीकादास पुरवा गांव में खेत की मेड़ को लेकर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। 28 अगस्त को किसान छत्रपाल पुत्र मिहीलाल कोरी अपने केले के खेत में काम कर रहे थे, तभी गांव के ही राजाराम पुत्र कंधई, बालाप्रसाद पुत्र कंधई और राजकुमारी पत्नी राजाराम बढ़ई वहां पहुंचे और कहासुनी के बाद किसान पर लाठी-डंडों और लात-घूसों से हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया, जिससे किसान गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया।
पीड़ित की पत्नी ने शोर सुनकर खेत की ओर दौड़ लगाई तो हमलावर भाग निकले। ग्रामीणों की मदद से छत्रपाल को एम्बुलेंस से सीएचसी धौरहरा ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल उनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है और उनकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी व कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मामले की जानकारी पर कफारा पुलिस चौकी प्रभारी पुष्कर वर्मा ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के घरों पर दबिश दी जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाओं ने क्षेत्र में भय का माहौल बना दिया है और प्रशासन को पीड़ित किसान के परिवार को न्याय दिलाने के लिए त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।