Homeक्राइमजिला बदर हिस्ट्रीशीटर का भदोही पुलिस से मुठभेड 

जिला बदर हिस्ट्रीशीटर का भदोही पुलिस से मुठभेड 

सीआरएस न्यूज
औराई पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग के दौरान अभियुक्त अरुण कुमार सोनकर उर्फ जहरीले सोनकर उपरोक्त के दाहिने पैर में लगी गोली

भाग रहे हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली ,गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश जनपद भदोही 

उगापुर में थाना औराई पुलिस टीम द्वारा  चेकिंग के दौरान जिला बदर व थाने का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायलावस्था में गिरफ्तार

घटनाक्रम 

  भदोही पुलिस के जानकारी के अनुसार,भदोही जनपद थाना औराई क्षेत्र अंतर्गत रात्रि 10.30बजे   ग्राम उगापुर इंद्रमणि तिवारी के लॉन के पास पर थाना औराई पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व  वाहनों की चेकिंग के दौरान जिला बदर व थाने का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त अरुण कुमार सोनकर उर्फ जहरीले सोनकर निवासी कंसापुर हुसैनी थाना औराई जनपद भदोही उम्र करीब 25 वर्ष जो लुक-छुपकर जिले में रह रहा था । पुलिस का सामना होने व रोकने पर अचानक से पुलिस टीम पर तमंचा से फायर कर दिया। थाना औराई पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग के दौरान अभियुक्त अरुण कुमार सोनकर उर्फ जहरीले सोनकर उपरोक्त के दाहिने पैर में गोली लगने से घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया, कब्जे से *01 अदद नाजायज तमंचा, 01 अदद जिंदा कारतूस व 01अदद खोखा कारतूस 315 बोर* बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का समुचित ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया,अभियुक्त की स्थिति सामान्य है। पुलिस उच्चाधिकारीगण के नेतृत्व में फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न आपराधिक घटनाओं से संबंधित करीब डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
light rain
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
71 %
2.9kmh
95 %
Sat
29 °
Sun
32 °
Mon
31 °
Tue
30 °
Wed
30 °

Most Popular