आरोप है कि काजीपुर निवासी विवाहिता को उसके ससुरालीजनों ने दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया और हत्या के इरादे से छत से नीचे फेंक दिया। गंभीर हालत में पीड़िता को इलाज के दौरान मौत
✍️ सीआर एस न्यूज़ संवाददाता वसीम आलम
भदोही। थाना भदोही क्षेत्र के ग्राम काजीपुर में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की हत्या के आरोप में फरार चल रहे पति को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
मामला 05 सितम्बर 2025 का है। आरोप है कि काजीपुर निवासी विवाहिता को उसके ससुरालीजनों ने दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया और हत्या के इरादे से छत से नीचे फेंक दिया। गंभीर हालत में पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर थाना ज्ञानपुर में मुकदमा संख्या 399/2025 धारा 85, 80(2) बीएनएस एवं 3/4 डीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
महिला अपराधों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश देते हुए पुलिस अधीक्षक भदोही अभिमन्यु मांगलिक ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए। इसी क्रम में स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विवाहिता के पति अमन पुत्र हलीम (उम्र 22 वर्ष), निवासी काजीपुर को बड़ी मस्जिद के पास से दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी को विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया।