भदोही संवाददाता ,✍️ श्याम शुक्ला
फरार अभियुक्त पर भदोही पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कोर्ट से जारी हुई 82 सीआरपीसी नोटिस
भदोही। थाना मलाड (महाराष्ट्र) में दर्ज आपराधिक मुकदमे में फरार चल रहे अभियुक्त श्यामकमल पाण्डेय पुत्र बनवारी लाल पाण्डेय निवासी गोपालपुर थाना कोईरौना, जनपद भदोही के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।
थाना मलाड, मुंबई में अभियुक्त पर मुकदमा संख्या 2400639/PW/2000 धारा-353, 143, 145, 147, 149, 323, 506(2), 34 भादवि में पंजीकृत है। वह लंबे समय से गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा है। इस पर माननीय न्यायालय द्वारा धारा-82 सीआरपीसी की नोटिस जारी की गई।
रविवार को थाना कोईरौना पुलिस के उपनिरीक्षक रामदेव यादव मय हमराह टीम ने अभियुक्त के पैतृक गांव गोपालपुर पहुंचकर नियमानुसार मुनादी कराई और गवाहों की मौजूदगी में नोटिस चस्पा किया।
न्यायालय के आदेशानुसार अभियुक्त को निर्धारित समय सीमा के भीतर पेश होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है। अगर वह तिथि तक न्यायालय में उपस्थित नहीं होता है तो उसकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।