
CRS News 🗞️ bhadohi city Riportr Vasim Alam
2014 से भारतीय जनता पार्टी में निष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर रही अंजली मौर्या को भाजपा नेतृत्व ने भदोही मंडल में नगर मंत्री का एक बड़ा दायित्व सौंपा ।

भदोही मंडल में नगर मंत्री बनाए जाने पर अंजली मौर्या ने कहा
एक कार्यकर्ता के लिए सबसे बड़ा सम्मान होता है, जब उसके समर्पण को पहचान मिलती है।
मैं, अंजली मौर्या 2014 से भारतीय जनता पार्टी में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर रही हूं।
आज मुझे भदोही मंडल में नगर मंत्री का दायित्व सौंपा गया — यह न केवल मेरे लिए गर्व का क्षण है, बल्कि जिम्मेदारी का भी एहसास है।
इस सम्मान के लिए मैं भारतीय जनता पार्टी और विशेष रूप से हमारे बड़े भईया जिला अध्यक्ष माननीय दीपक मिश्रा जी का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं।
आप सभी के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से मैं निरंतर पार्टी की सेवा में समर्पित रहूंगी।
जय भारत • जय भाजपा