Homeक्राइमUncategorizedअन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग संजीवनी ट्रस्ट के तत्वावधान में...

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग संजीवनी ट्रस्ट के तत्वावधान में भदोही रामलीला मैदान में योग का आयोजन

योग परम स्वास्थ्य का विज्ञान है-योगाचार्य विजय श्रीवास्तव

साध्वी सरिता के शंखनाथ से हुआ योगारम्भ


  • भदोही 21 जून, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग संजीवनी ट्रस्ट के तत्वावधान में योगाचार्य विजय श्रीवास्तव के सानिध्य में नगर के मर्यादपट्टी स्थित रामलीला मैदान मे विशेष आमंत्रित अतिथि विश्व हिन्दू महासंघ की राष्ट्रीय धर्माचार्य के शंखनाद के साथ पूर्व विधायक श्री रविन्द्र नाथ त्रिपाठी, उप नगर आयुक्त / अधिशासी अधिकारी न.पा.प. श्री धर्मराज सिंह, ट्रस्ट के संरक्षक रूपेश बरनवाल व पूर्व चेयरमैन अशोक जायसवाल के संयुक्त दीप प्रज्वलन के बाद शुरू हुआ। योगारम्भ में योग व हर्बल विशेषज्ञ योगाचार्य विजय श्रीवास्तव ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग अनन्त का दर्शन तथा परम स्वास्थ्य का विज्ञान है। योगाचार्य ने मुख्य रूप से विभिन्न प्राणायाम के साथ कपाल भाति की क्रिया व आसनों में अर्ध चक्रासन , मण्डू‌कासन, उत्कटासन उष्ट्रासन, मर्कटासन, पर्वत आसन, सर्पासन , शलभासन, सेतु बन्धासन, मकरासन इत्यादि के साथ विधिवत ध्यान भी करवाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर के गणमान्य लोगों में सर्वश्री दिलीप गुप्त, लालता सोनकर, घनश्याम गुप्त, राजीव मोदनवाल, गिर धारी जायसवाल, अरविंद मौर्य, अजय दूबे, अजय भारती, रविन्द्र दुबे, अल्का सिंह, प्रियंका जायसवाल, मुकुल सिंह, , बीना बरनवाल, प्रियांशी श्रीवास्तव, हीरा सिंह, प्रदीप बरनवाल, प्रमोद बरनवाल, जगदीश जायसवाल,सुशील श्रीवास्तव, प्रिय कुमार श्रीवास्तव , शिवशंकर यादव, सुभाष मौर्य शैलेंद्र वर्मा ,सतीश गांधी भरत जायसवाल किशन बनारवाल मयंक जयसवाल सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम का संचालन युवा समाज सेवी विनीत बरनवाल द्वारा करते हुए उपस्थित जनसमुदाय, साथ ही पत्र‌कार बन्धुओं तथा नगरपालिका परिषद की व्यवस्था का आभार भी प्रगट किया
RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
26.8 ° C
26.8 °
26.8 °
83 %
0.9kmh
100 %
Sat
27 °
Sun
31 °
Mon
29 °
Tue
29 °
Wed
31 °

Most Popular