
स्थानान्तरण सरकारी सेवा की सतत प्रक्रिया-कार्याें के साथ व्यक्तित्व से होती है अधिकारी की पहचान — जिलाधिकारी

अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने सभी के सहयोग के लिये व्यक्त किया आभार- नम हुई आखें
सीआरएस न्यूज ,कलेक्ट्रेट से विशाल शर्मा की रिपोर्ट
भदोही जनपद में लगभग तीन साल का सफल कार्यकाल निभाने वाले लोकप्रिय अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिव नारायण सिंह का जनपद बलरामपुर स्थानान्तरण हो गया ।
कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य व शानदार विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी अधिकारी के बारे में उसके कार्य के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व से होती है, जिसे अपर जिलाधिकारी के रूप में तीन साल कार्यकाल में निर्विवाद रहे शिव नारायण सिंह अपने कार्यो एवं व्यक्तिव के कारण जनपद में अच्छी लोकप्रियता हासिल की है। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानान्तरण एक सतत प्रक्रिया है परन्तु टीम में अच्छे अधिकारियों के होने से बडे से बडे कार्य/संकट को आसानी से निस्तारण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एडीएम को जो भी कार्य सौंपा गया वह चाहे उनसे सम्बंधित हो या नहीं उन्होंने बखूबी निष्ठा पूर्वक उसे निभाया है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासनिक कार्यो के साथ ही साथ जनपद में अन्य विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेख बनाना तथा उसे सभी के साथ टीम भावना से पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन कराना इन्हें बखूबी आता है। उन्होंने कुम्भमेला के दौरान यातयात व्यवस्था, लोकसभा व विधान सभा निर्वाचन, बाढ के दौरान किये कार्य, वीआईपी आगमन सहित किये गयेे कार्यो की सराहना करते हुये कहा कि आगे अभी बहुत कार्य करना है इसी लगन व मेहनत से कार्य करें ताकि जीवन में उत्तरोत्तर उन्नति की ओर बढे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिव नारायण सिंह को स्मृति चिन्ह, मोमेटों, अंक वस्त्रम भेट कर आगे के लिये शुभकामनाए दी।
अपर जिलाधिकारी (वि/रा ) कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने अपने नम आंखों से कहा कि आज हम केवल एक एडीएम को नहीं बल्कि अपने भाई को अपने से अलग कर रहे है। इनसे आफिसियल के अलावा पारिवारिक सम्बन्ध भी बना रहा, इनकी कमी सभी को खलेगी परन्तु सरकारी सेवा में रहते हुये प्रदेश के विभिन्न जनपदों/स्थलों पर कार्य करना पडता है, जहां भी जाए पूरी निष्ठा से कार्य करें।
अन्त में अपर जिलाधिकारी शिव नारायण सिंह ने अपने द्वारा किये गये कार्यो के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि जो भी कार्य उनके द्वारा किया गया वह पूर्व सहित वर्तमान जिलाधिकारी शैलेष कुमार के विश्वास व उनके निर्देशन में कार्य कर सके हैं। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी महोदय का आर्शीवाद हमेशा मिला, जिससे कार्य करने के लिये बल मिला। कहा कि कही कोई कार्य गडबड भी होती थी जिलाधिकारी महोदय द्वारा इतनी सरलता से मार्ग दर्शन किया गया कि पता नहीं चला कि हमसे कहीं गलती भी हुई है । उन्होंने कहा कि इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी,अपर जिलाधिकारी वी/रा कुंवर वीरेंद्र मौर्य,सभी उपजिलाधिकारी, कलेक्ट््रेट के सभी कर्मचारी हमेशा परिवार की तरह साथ दिये जिससे हम अपने कार्य में सफल रहे हैं। उन्होंने अपने साथ चलने वाले स्टाफ की सराहना करते हुये कहा कि रात हो दिन जब भी बुलाया गया है वे उपलब्ध रहते थे। उन्होंने कहा कि जनपद में पत्रकार बन्घुओं के द्वारा काफी सहयोग मिला, विकट परिस्थियों में जहां जरूरत पडी हमारे पत्रकार बन्धुओं ने सहयोग प्रदान किया है जिनकेे वे आभारी है। उन्होंने कहा कि जहां भी रहेगें जिस किसी को भी हमारी आवश्यता कहीं पडे वे उनके लिय हमेशा खडे मिलेगें। इस अवसर पर कलेक्ट््रेट में नाजिर आशीष श्रीवास्तव के द्वारा शानदार विदाई समारोह आयोजित किया गया।
विदाई समारोह में उप जिलाधिकारी शिव प्रकाश यादव, अरुण गिरी, भान सिंह ,बरखा सिंह , जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार,
कलेक्ट्रेट संघ के अध्यक्ष, वरिष्ट सहायक, वरिष्ट लिपिक सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपर जिलाधिकारी को उनके कार्यों की सराहना करते हुये स्मृति चिन्ह प्रदान किया ।