
आजमगढ़ के डीजे को लेकर बर्रा गांव में दो पक्षों के विवाद के बाद पहुंचे थे थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह , सिर और पैर में गंभीर चोट~~~
आजमगढ़ में थाना प्रभारी की पिटाई का वीडियो सामने आया है। वीडियो बरदह थाना क्षेत्र के बर्रा गांव का बताया जा रहा है। इसमें दिख रहा है कि करीब 8 से अधिक लोग लाठी-डंडे से थाना प्रभारी को खेत में गिराकर पीट रहे हैं। साथ ही गाली गलौज भी कर रहे हैं। इसमें कह रहे हैं कि मार डालो बचना नहीं चाहिए।
DJ बजाने को लेकर 2 पक्षों में विवाद हुआ था। पुलिस गांव पहुंची। दोनों पक्षों को थाने पर ला रही थी, तभी हमला कर दिया।
पिटाई के बाद बरदह थाने के तत्कालीन प्रभारी राजीव कुमार सिंह के सिर और पैर में गंभीर चोट आई है। जबकि चार और पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पूरे मामले में अभी तक 17 आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है लेकिन मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।