
मुख्यमंत्री के आगमन व कार्यक्रम के दृष्टिगत मण्डलायुक्त, आईजी, डीएम, एसपी ने निरीक्षण व पुलिस लाइन सभागार में बैठक कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश

भदोही – मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, श योगी आदित्यनाथ का 23 जून, 2025 को जनपद भदोही के भ्रमण कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह, जिलाधिकारी शैलेष कुमार, पुलिस अधीक्षक अभिमंन्यु मांगलिक, अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने पुलिस लाइन सभागार में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में मण्डलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक द्वारा मजिस्टेªट ड्यूटी में लगे अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए निर्धारित स्थल पर सजगता से तैनात रहकर पूर्णमनोयोग व गम्भीरता से ड्यूटी सम्पादित करने हेतु प्रेरित किया।
बैठक में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी के आगमन पर होने वाले समीक्षा बैठक के तैयारियों के दृष्टिगत राजस्व, विकास, कानून व शान्ति व्यवस्था के विभिन्न बिन्दुओं पर अद्यतन् रिपोर्ट पर समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। डीएम व एसपी द्वारा बताया गया कि प्रोटोकाल कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी स्थलों पर मजिस्ट्रेट व राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है, तथा सभी विभागीय अधिकारियों को अपने विभागीय दायित्वों के प्रति सर्तक व सचेत रहते हुए आवंटित कार्यो को सम्पादित करने का दिशा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त निर्देशित किया कि वीवीआईपी कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।
निरीक्षण व बैठक में अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल, समस्त उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी, इन्स्पेक्टर, पुलिस बल, व सम्बन्धित उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भदोही में प्रभारी अधिकारी द्वारा जारी प्रोटोकाल
– प्रभारी अधिकारी द्वारा जारी प्रोटोकाल के अनुसार मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, योगी आदित्यनाथ का 23 जून, 2025 को जनपद भदोही का भ्रमण कार्यक्रम निम्नवत है-13.35 बजे आगमन हेलीपैड-पुलिस लाइन, ज्ञानपुर भदोही, 13.45 बजे से 14.15 बजे जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक, 14.15 बजे से 14.55 बजे स्थलीय निरीक्षण (100शैय्या संयुक्त चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन 50वेड क्रिटिकल केयर ब्लाक) 14.45 बजे से आगमन कलेक्टेªट सभागार भदोही, वृक्षारोपण कलेक्टेªट परिसर, 15.00बजे से 16.15 बजे विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा, 16.20 बजे से प्रस्थान कलेक्टेªट सभागार भदोही द्वारा, 16.30 बजे से आगमन हेलीपैड-पुलिस लाइन ज्ञानपुर भदोही, 16.35 बजे प्रस्थान हेलीपैड-पुलिस लाइन ज्ञानपुर भदोही राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा करेंगे।