
उत्तर प्रदेश जनपद भदोही

जनपद भदोही के उँझ थाने में चेकिंग के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन क्लीन” विशेष अभियान के अनुपालन व अभिमन्यु मांगलिक पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशानुसार जनपद में माल निस्तारण का अभियान चलाया जा रहा है
अभियान के क्रम में थाना ऊंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 48/2018 धारा 60 आबकारी अधि0 से सम्बंधित ROYAL STAG अवैध अंग्रेजी शराब *कुल 350 पेटी (1611 लीटर)* को आज दिनांक 22/05/2025 को मा0 न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय भदोही ज्ञानपुर के आदेश के अनुपालन में जिला मजिस्ट्रेट जनपद भदोही द्वारा गठित टीम श्रीमती बरखा सिंह उपजिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक) औराई,श्री चमन सिंह चावड़ा क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर व श्री वीरेन्द्र कुमार वर्मा सहायक अभियोजन अधिकारी भदोही के समक्ष थाना ऊंज परिसर में नियमानुसार नष्ट कर जमीन में दफन कर दिया गया।