
कलेक्ट्रेट सभागार से सीआरएस न्यूज विशाल शर्मा की रिपोर्ट
लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में भदोही के दो शिक्षकों भी हुए सम्मानित

छात्र को गुणवत्तापूर्ण बेसिक शिक्षा का उपहार बचपन में ही मिल जाए तो जीवन भर उसे अन्य किसी सहारे की आवश्यकता नहीं रहती, बच्चा स्वयं अपनी राहें खोजने और समस्याओं को हल करने में सक्षम बन जाता है। – जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश जनपद भदोही के जिला कलेक्ट्रेट सभागार में माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं को जनप्रतिनिधियों की अगुवाई में सभी सदस्यों ने लोक भवन लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण के सीधे प्रसारण को सभागार में इंटरनेट के माध्यम से देखा।

लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में भदोही के दो शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया जिस पर सभी शिक्षकों एवं अधिकारियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी। मुख्यमंत्री महोदय के संबोधन के पश्चात जनपद स्तर पर सर्वाधिक नामांकन करने वाले 20 विद्यालयों को, समर कैंप में बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षक, शिक्षा मित्र एवं अनुदेशकों को, पीएम श्री विद्यालय के अध्यापकों को तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की शिक्षकों को खान अकादमी के कार्यक्रम को अच्छे ढंग से संचालित करने के लिए जनपद स्तर पर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में
जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, औराई विधानसभा विधायक दीनानाथ भास्कर, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक उपस्थित रहे।