
कोतवाली भदोही में डीएम, एएसपी ने समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की शिकायते

CRS NEWS SACH KE SATH
उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही में समाधान दिवस पर समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा सर्किल के थानों एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा सम्बंधित थानों पर प्रशासनिक टीम के साथ समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की समस्याओं को सुना गया व उनका निस्तारण राजस्व कर्मियों की उपस्थिति में किया गया। जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए कुछ का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा कुछ प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। जनता के शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गये
जनसुनवाई के दौरान आज समस्त थानों पर प्राप्त कुल-128 प्रार्थना पत्रों (राजस्व विभाग से सम्बंधित-108 व पुलिस-20) पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस विभाग से सम्बन्धित सभी 20 शिकायतों का मौके पर ही किया गया निस्तारण।