Homeक्राइमUncategorizedखाद्यय सुरक्षा अधिकारी मेले में बिक रहे खाद्यय पदार्थाे करे चेक,मिलावट...

खाद्यय सुरक्षा अधिकारी मेले में बिक रहे खाद्यय पदार्थाे करे चेक,मिलावट करने वालों पर करे सख्त कार्यवाही

खाद्यय सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय सलाहाकार समिति की डीएम ने की बैठक

महर्षि बाल्मीकि की तपस्थली लवकुश जन्म स्थली सीतामढ़ी में आयोजित होने वाले लवकुश मेले एवं आखिल भारतीय राष्ट्रीय रामायण मेला की तैयारियों के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित किया गया। 26 जून से 04 जुलाई 2025 तक मेले का किया जाएगा आयोजन

भदोही – खाद्यय सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय सलाहाकार समिति की बैठक जिलाधिकारी शैलेष कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जनपद में खाद्यय सुरक्षा मामलों में अधिनियम के प्राविधानों का प्रभावी क्रियान्वयन, अनुश्रवण एवं विनियमों को त्वरित गति से लागू करने हेतु गठित जिला स्तरीय समिति को जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने सीतामढ़ी मेलें में खाद्य पदार्थो की जॉच करें। जिलाधिकारी ने खाद्यय सुरक्षा अधिकारी को मेले में खाद्यय पदार्थाे को चेक कराये व मिलावटी समान किसी दशा में न बिकने पावे, इसकी निगरानी कराये। जिलाधिकारी ने ड्रग इस्पेक्टर को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों पर औचक कार्यवाही करते हुए अधोमानक व एक्सपाईयरी दवाओं को विक्रय को प्रतिबन्धित करना सुनिश्चित करें। प्रतिबन्धित दवाओं को बेचने से रोके, प्रतिबन्धित दवाये स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है, किसी के भविष्य से खिलवाड़ न होने दे। पकड़े जाने पर मामलों में प्राथमिकी दर्ज कराये। खाना पूर्ति न करें, अन्यथा कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने खादय सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि खुले में बेचने वाले दाल, चायपत्ती, मसालों, पनीर की भी सैम्पलिंग कर अपमिश्रण पाये जाने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी। दूध में यूरिया, डिटरजेन्ट, केमिकल आदि की मिलावट न होने पाये। जिलाधिकारी ने फार्म टू टेबल कान्सेप्ट के अन्तर्गत आर्गेनिक हर्बल फूड को बढ़ावा देने पर बल दिया। फ्रेस फूड व विजिटेबल केन्द्र की स्थापना किया जाय। जहॉ किसान जैविक खेती कर अपने उत्पादों को वहॉ बेच सके। कॉवेंट स्कूलों को ईट राईट कैम्पस बनाते हुए या ईट राइट मेला लगाकर बच्चों को पिज्जा, चाकलेट आदि के हानिकारक तत्वों से अवगत कराते हुए मिलट्स आहारों की ओर प्रोत्साहित करें। चाउमीन बनाने में प्रयुक्त बैन समाग्री मोनोसोडियम के हानिकारक दुष्प्रभावित पर बल दिया गया।
जिलाधिकारी ने सहायक खाद्यय आयुक्त को निर्देशित किया कि जनपद के सभी रेस्टोरेन्टो व होटलों को जागरूक व प्रोत्साहित करें की वे सभी एफएसएसएआई पंजीकृत हो यह स्वयं में एक ब्रान्ड है। एफएसएसएआई युक्त रेस्टोरेंट व होटलों की तरफ उपभोक्ता आकर्षित होते है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक, अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक, एवं सम्बन्धित अधिकारीगण सहित जिला स्तरीय सलाहकार समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
broken clouds
25.1 ° C
25.1 °
25.1 °
91 %
1.3kmh
66 %
Sat
31 °
Sun
33 °
Mon
32 °
Tue
31 °
Wed
31 °

Most Popular