Homeक्राइमUncategorizedगीत-संगीत व नृत्य से सजी शाम, बरनवाल समाज की महिलाओं ने मनाया...

गीत-संगीत व नृत्य से सजी शाम, बरनवाल समाज की महिलाओं ने मनाया तीज महोत्सव

तीज उत्सव में गीत-संगीत व नृत्य से महिलाओं ने बिखेरी छटा

तीज क्वीन प्रतियोगिता में जजों ने ऋतु बरनवाल को तीज क्वीन का पहनाया क्राउन

भदोही। शहर के औराई रोड स्थित सेलीब्रेशन पैलेस सभागार में बरनवाल महिला सेवा समिति भदोही की ओर से तीज महोत्सव का आयोजन हुआ। तीज उत्सव में गीत-संगीत व नृत्य से महिलाओं ने छटा बिखेर दी। तीज क्वीन प्रतियोगिता भी हुई। जजों ने ऋतु बरनवाल को तीज क्वीन का क्राउन पहनाया।


इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन महाराजा अहिवरन जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। समिति की अध्यक्ष रीना बरनवाल ने कहा कि तीज का पर्व आस्था और उपासना का पर्व है। इस तरह के कार्यक्रम महिलाओं को एकमंच पर लाते हैं और नारी शक्ति ने यह कार्यक्रम कर समाज को एक अच्छा संदेश दिया है।
कार्यक्रम का संचालन तृषा व तृप्ति बरनवाल ने किया। समिति के मंत्री रंजना बरनवाल ने आभार व्यक्त किया ।
महोत्सव में शिव पार्वती नृत्य ने सबका मन मोह लिया, सास बहु पर एकांकी से एक सीख मिली।
कार्यक्रम में रेखा प्रीति, तृप्ति,यशी, अलका, नूतन, बीना, पूजा, मीतू, नम्रता, शिखा, शालिनी, अनुष्का, रीना ,संध्या, मोनी ,नीलम, सरिता, ममता, नैंसी, दीप्ति बरनवाल आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
32.1 ° C
32.1 °
32.1 °
58 %
2.6kmh
38 %
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
33 °
Wed
33 °

Most Popular