✍️ संवाददाता – श्याम शुक्ला
भदोही, शुक्रवार 22 अगस्त 2025
जनपद भदोही के थाना गोपीगंज क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार देर रात करीब 00.10 बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। थाना गोपीगंज, थाना भदोही, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बैंदाखास बहद में घेराबंदी की, तभी तीन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो बदमाशों को पैरों में गोली मारकर दबोच लिया, जबकि तीसरे को घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सुनील कुमार सरोज पुत्र फूलचंद सरोज निवासी कदमपुर रामापुर थाना कुंडा (प्रतापगढ़), रमेश कुमार सरोज पुत्र तुलसीराम सरोज निवासी जुड़वानी का पुरवा थाना कुंडा (प्रतापगढ़) और मोहम्मद सुहैल उर्फ अमन पुत्र दीन मोहम्मद निवासी तटभर पमरेजपुर थाना मऊआइमा (प्रयागराज) के रूप में हुई है। मुठभेड़ के दौरान सुनील व रमेश के पैरों में गोली लगी, जिन्हें जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

पुलिस ने मौके से दो अवैध तमंचा 315 बोर, जिंदा कारतूस और एक हीरो स्प्लेंडर प्लस बरामद की है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार आरोपी भदोही, प्रयागराज, कौशांबी और रायबरेली जनपदों में सक्रिय गिरोह के सदस्य हैं। इन पर करीब दो दर्जन गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट, मारपीट और गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं।
घटना की जानकारी पर पुलिस उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम व फील्ड यूनिट ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य संकलित कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।