Homeक्राइमUncategorizedजनपद के सभी विद्यालयों में “हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम बड़े...

जनपद के सभी विद्यालयों में “हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम बड़े ही उत्साह एवं भव्यता के साथ सम्पन्न

भदोही। जिला संयोजक -हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद भदोही प्रतीक मालवीय ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ भदोही के अपील पर जनपद के विद्यालयों में सोमवार को “हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम बड़े ही उत्साह एवं भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों, शिक्षाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का आयोजन जनपद 795 विद्यालयों में किया गया। कुल 1,37,786 विद्यार्थियों में से 1,01,685 विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। 5,121 शिक्षक और जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजन भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

विद्यालयों में इस दिन विद्यार्थियों द्वारा पंच प्रण पर आधारित संकल्प जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को शिक्षा, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण में विद्यालय की भूमिका के बारे में प्रेरित किया। वहीं, जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्धजनों ने विद्यालयों को समाज का आईना बताते हुए उनके विकास में सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।

जिला अध्यक्ष श्री धीरज सिंह ने कहा कि “यह कार्यक्रम शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यालयों के गौरव को बढ़ाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। बच्चों और समाज का जुड़ाव विद्यालयों को और सशक्त बनाएगा।”

जिला महामंत्री ने कार्यक्रम की सफलता पर संतोष व्यक्त किया और सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया।

 सादर

प्रतीक मालवीय
जिला संयोजक -हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद भदोही

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
29.3 ° C
29.3 °
29.3 °
70 %
2.1kmh
7 %
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
33 °
Wed
33 °

Most Popular