✍️सीआर एस न्यूज़ वरिष्ठ संवाददाता ए के फारूखी
कार्य में तीव्रता लाते हुए इसे शीघ्र पूर्ण कर क्रियाशील करने का डीएम ने दिया निर्देश
जनपद भदोही के स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। गौरतलब है कि मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने जनपद भदोही भ्रमण के दौरान जून 2025 में इस आईपीडी भवन का भी स्थलीय निरीक्षण किया था तथा कार्य में तीव्रता लाते हुए इसे शीघ्र पूर्ण कर क्रियाशील करने के निर्देश दिए थे।
इस महत्वपूर्ण परियोजना का निर्माण कार्य राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड (मिर्जापुर इकाई) के माध्यम से किया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों के अनुसार, इस भवन का निर्माण कार्य दिसंबर 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, कार्य प्रगति की सतत निगरानी करने तथा समय-सीमा का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जनहित से जुड़ी इस परियोजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब क्षम्य नहीं होगा।
निर्माणाधीन भवन में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त वार्ड, डॉक्टर कक्ष, ऑपरेशन थियेटर, लेबोरेट्री एवं अन्य आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर सम्मिलित होंगे। भवन के पूर्ण होने पर जनपदवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ होंगी तथा अस्पताल पर बढ़ते बोझ को भी कम किया जा सकेगा।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुनील कुमार पासवान, डीडीओ ज्ञान प्रकाश, पीडब्लूडी एई सुभाष चंद्र,राजकीय निर्माण निगम के अभियंता, जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।