Homeक्राइमUncategorizedजौनपुर में ग्राम समाज नूनरा कि ग्राम प्रधान ने विकास कार्यों से...

जौनपुर में ग्राम समाज नूनरा कि ग्राम प्रधान ने विकास कार्यों से बदली तस्वीर

सरकार की ग्रामीण योजनाओं को जमीन पर लाती जौनपुर जिले के ग्राम समाज नूनरा की ग्राम प्रधान श्रीमती बदामा देवी

सी आर एस न्यूज सच के साथ रिपोर्टर वसीम आलम की रिपोर्ट

सरकार की ग्रामीण योजना से गांव में विकास की तस्वीर

जौनपुर उत्तर प्रदेश आज अगर हम विकास की बात करें तो मौजूदा सरकार शहर और गांव में विकास को लेकर तमाम योजना चल रही इसी विकास को लेकर आज मीडिया की टीम ग्राम समाज नूनरा जिला जौनपुर पहुंची तो ग्राम प्रधान बादामा देवी के प्रधान पति सुभाष गौतम ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि सरकार से जो भी योजना जनता के लिए आ रही है मैं अपने क्षेत्र की जनता को घर-घर जाकर योजना की जानकारी देता रहता हूं विकास को लेकर प्रधान पति सुभाष गौतम ने बताया कि जब से क्षेत्र की जनता ने हमें प्रधान बनाया है तब से सरकार के सहयोग से मैं अपने गांव अपने क्षेत्र का लगातार विकास कर रहा हूं हमने अपने कार्यकाल में इंटरलॉकिंग खड़ंजा समरसेबल हैंडपंप पाइपलाइन सीवर लाइन स्ट्रीट लाइट मानसरोवर शौचालय सामूहिक शौचालय ऐसे तमाम विकास हमने अपने क्षेत्र के लिए कराय हैं सुभाष गौतम ने कहा हम धन्यवाद देते हैं मौजूदा सरकार को जिन्होंने हमारे क्षेत्र के लिए इतना सोचा सुभाष गौतम ने कहा अगर इस बार क्षेत्र की जनता ने हमें आशीर्वाद दिया तो बचे हुए काम भी हम पूरा करेंगे हमारा यही उपदेश और सपना है कि हम अपने क्षेत्र गांव को इतना अच्छा बना दें की लोग देखते ही रह जाएं ।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
28.2 ° C
28.2 °
28.2 °
79 %
1.8kmh
100 %
Sat
28 °
Sun
32 °
Mon
27 °
Tue
29 °
Wed
32 °

Most Popular