पीयूष दीक्षित ब्यूरो चीफ सी आर एस न्यूज़ लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी। थाना भीरा क्षेत्र के गांव मेड़ई पुरवा निवासी सुजीत मिश्रा (33) ने मंगलवार को डायल 112 पर कॉल कर बताया कि वह अपने दोस्त और उसकी गर्लफ्रेंड की धमकियों से परेशान है। कार्रवाई न होने पर उसने आत्महत्या की बात कही। इसके बाद उसने एसपी को भी फोन किया, जिसके बाद थानाध्यक्ष रोहित दुबे ने युवक से बात कर मौके पर पहुंचने का भरोसा दिया।
पांच लाख रुपये मांगने का आरोप
सुजीत का आरोप था कि सोनू, गोल्डी धामी और उसकी गर्लफ्रेंड रूबी उसे लगातार धमका रहे हैं और उससे 5 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। उसने बताया कि पहले भी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
फोन पर आवाज को लेकर जताई आशंका
बातचीत के दौरान सुजीत बार-बार यह आशंका जताता रहा कि फोन पर बात कर रहा व्यक्ति वास्तव में थानाध्यक्ष है या कोई और। उसका कहना था कि फोन पर सुनाई देने वाली आवाज आरोपी गोल्डी धामी जैसी लग रही है।
थाने के गेट पर बिगड़ी हालत
डायल 112 की टीम सुजीत को तलाश कर थाने लेकर आ रही थी। थाने के गेट पर पहुंचते ही उसने पुलिस को बताया कि वह जहर खा चुका है। इसके बाद उसकी हालत अचानक बिगड़ने लगी।
सीएचसी से लखनऊ किया गया रेफर
पुलिस ने सुजीत को तत्काल बिजुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। इलाज के दौरान उसने बताया कि लगातार धमकियों और दबाव के कारण उसने जहर खाया है। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल और वहां से लखनऊ रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।
परिजनों का पुलिस पर गंभीर आरोप
मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्नी कामिनी का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों के कहने पर सुजीत के साथ मारपीट की। अस्पताल में जहर देने का भी आरोप लगाया गया। इलाज के दौरान पुलिस और परिजनों के बीच बहस की भी स्थिति बनी।
तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
सुजीत अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था। परिवार में पत्नी के अलावा तीन बच्चे हैं—बड़ी बेटी अवि (15), प्रज्ञा (12) और बेटा विराट (10)। उसकी मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
थानाध्यक्ष का पक्ष
थानाध्यक्ष रोहित दुबे का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा था। युवक को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह लगातार आत्महत्या की धमकी दे रहा था। थाने लाते समय उसकी तबीयत बिगड़ी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है।
जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



