दुर्गागंज स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जलभराव की स्थिति
✍️ सीआर एस न्यूज़ संवाददाता श्याम शुक्ला की रिपोर्ट
भदोही जिले के अभोली ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। स्वास्थ्य केंद्र तक जाने वाली सड़क पूरी तरह कीचड़ व गड्ढों से भरी हुई है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। बरसात के दिनों में हालत और भी बिगड़ जाती है।

स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। यहां तक कि केंद्र का स्टाफ भी अपने आवास तक आसानी से नहीं पहुंच पा रहा है। चारों ओर पानी भरा रहने के कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कतें हो रही हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जो पुलिया जल निकासी के लिए बनाई गई थी, उस पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है और मिट्टी डालकर बंद कर दिया है। इसके कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और पूरा क्षेत्र तालाब जैसा हो गया है।
ग्रामीणों और मरीजों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क और जल निकासी की समस्या को दुरुस्त करने की मांग की है, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं तक आसानी से पहुंच बनाई जा सके।