सिटी रिपोर्टर वसीम आलम भदोही की रिपोर्ट

फाइबर शीट के पैनल से पूरे ओवर ब्रिज को ढकने की तैयारी में नगर पालिका भदोही अब नहीं जाएगी मासूमों की जान

नगर पालिका परिषद भदोही अध्यक्ष श्रीमती नर्गिस अतहर के द्वारा ओवर ब्रिज पर सेफ्टी जाली लगाने का कार्य शुरू।
एक युवक की मृत्यु ब्रिज से नीचे गिर जाने से हो गई थी जिसको देखते हुए तत्कालीन नगर पालिका परिषद भदोही अध्य्क्ष श्रीमती नरगिस अतहर व सम्बंधित अधिकारियों द्वारा नगर के दोनों ओवर ब्रिज का निरक्षण कर सेफ्टी जाली लगवाने का प्रस्ताव पास करवा कर शासन को भेजा गया था शासन की संतुति के बाद युद्ध स्तर पर शुरू हुआ कार्य।
भदोही। गजिया ओवर ब्रिज पर नगर पालिका भदोही द्वारा ओवर ब्रिज पर सेफ्टी जाली का कार्य प्रारम्भ हो गया है जल्द ही कार्य पूरा कर फाइबर शीट के पैनल लगा दिए जाएंगे। बीते साल एक हादसे में एक युवक की मृत्यु ब्रिज से नीचे गिर जाने से हो गई थी जिसको देखते हुए तत्कालीन नगर पालिका परिषद भदोही अध्य्क्ष श्रीमती नरगिस अतहर व सम्बंधित अधिकारियों द्वारा नगर के दोनों ओवर ब्रिज का निरक्षण कर सेफ्टी जाली लगवाने का प्रस्ताव पास करवा कर शासन को भेज दिया था, जिसके परिणामस्वरूप पिछले दो दिन से कार्य शुरू कर दिया गया है पिछले दो दिनों से रात को सेफ्टी जाली लगाने वाले कर्मचारी कार्य को युद्धस्तर पर जारी है।
सेफ्टी जाली लगाने का मुख्य उद्देश्य यात्रियों, विशेषकर पैदल चलने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इस कार्य से ओवरब्रिज पर चलने वाले लोगों को दुर्घटनाओं से बचाने में मदद मिलेगी, और यह सुनिश्चित होगा कि वे सुरक्षित रूप से पुल पार कर सकें। यह कदम भदोही शहर के नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण सुरक्षा उपाय है।