
सीआरएस न्यूज ब्यूरो बिहार
तेजस्वी यादव ने x पर यह जानकारी देते हुए लिखा है कि सुप्रभात. आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं. जय हनुमान.

पटना.
बड़े बेटे तेजस्वी यादव से कड़वाहट के बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव के परिवार में खुशी का माहौल एक नन्हे सदस्य का हुआ आगमन . मंगलवार की सुबह लालू प्रसाद एक बार फिर दादा बन गए। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दूसरी बार फिर से पिता बन चुके हैं. यह जानकारी तेजस्वी यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट से दी है. तेजस्वी यादव ने x पर यह जानकारी देते हुए लिखा है कि सुप्रभात. आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं. जय हनुमान.उन्होंने बताया कि उनके घर में बेटा हुआ है. बता दें कि तेजस्वी पहली बार मार्च 2023 में एक बेटी के पिता बने थे. अब एक बार फिर उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया।