Homeक्राइमUncategorizedनारी शक्ति के साथ सीआरएस न्यूज सच के साथ का फरीदाबाद की...

नारी शक्ति के साथ सीआरएस न्यूज सच के साथ का फरीदाबाद की धरती पर मचा तहलका

सी -आर – एस- न्यूज़ सच के साथ फरीदाबाद से कैमरामैन सुभाष के साथ संवाददाता प्रेमवीर सिंह की रिपोर्ट

नारी शक्ति की पहचान महावीर नगर की रानी शर्मा ने नारी शक्तियों को लेकर सीआरएस न्यूज़ सच के साथ काम करने और आगे बढ़ाने का लिया दायित्व

हरियाणा फरीदाबाद

फरीदाबाद में आज दिनांक 18/6/2025 को श्री महावीर मंदिर महावीर नगर ओल्ड फरीदाबाद मै सीआरएस न्यूज़ सच के साथ के संपादक सतीश राठौर जी ने एक विचार गोष्ठी के माध्यम से फरीदाबाद में नए पत्रकारों और कैमरामेन एसोसिएट का चयन किया फरीदाबाद से महिला संगठनों ने जो नारी शक्ति के रूप में कही जाती हैं

इन्होंने बढ़-चढ़कर भाग लिया सीआरएस न्यूज़ सच के साथ के संपादक सतीश राठौर जी ने एक विचार गोष्ठी के माध्यम से नारी शक्ति को पहचान कर महावीर नगर की रानी शर्मा को सीआरएस न्यूज़ सच के साथ काम करने के लिए दायित्व दिया

श्रीमती रानी शर्मा ने सैकड़ो औरतों के साथ सीआरएस न्यूज़ चैनल का दायित्व संभाला और चैनल को बुलंदियों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया इनके साथ शोभा गिरधर सीमा शर्मा बेबी पंडित अनीता देवी और अन्य साथियों ने फरीदाबाद में सरकारी अर्द्ध सरकारी पदों पर बैठे भ्रष्टाचारियों को सीधा करने का बीड़ा उठाया सीआरएस न्यूज़ सच के साथ की टीम ने कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए नारी शक्ति को आश्वासन दिया नारी शक्ति ने सीआरएस न्यूज़ चैनल के माध्यम से सरकार को चेताया अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगा गरीब जनता राशन की लाइन में लगती है तब केवल 3 किलो अनाज दिया जाता है और 2 किलो चीनी जिसमें 1 किलो 800 ग्राम ही मिलती है नारी शक्ति ने भ्रष्टाचार को खत्म करने की कसमें खाई ।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
broken clouds
26.8 ° C
26.8 °
26.8 °
85 %
1.8kmh
66 %
Fri
26 °
Sat
32 °
Sun
33 °
Mon
33 °
Tue
31 °

Most Popular