Homeक्राइमUncategorizedपुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र, मिर्जापुर द्वारा थाना सुरियावां का किया गया निरीक्षण

पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र, मिर्जापुर द्वारा थाना सुरियावां का किया गया निरीक्षण

अभिलेखों का निरीक्षण करते पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह

सीआरएस न्यूज मुख्यालय संवाददाता विशाल शर्मा की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश जनपद भदोही जनपद के दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण पर आए पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र, मिर्जापुर, आर0पी0 सिंह द्द्वारा  थाना सुरियावां का वार्षिक निरीक्षण किया गया। 

 

सुरियावां बना भदोही जनपद का पहला डिजिटल मालखाना

पुलिस महानिरीक्षक ने फीता काट कर किया उद्घाटन

वार्षिक निरीक्षण में  पुलिस महानिरीक्षक ने थाना कार्यालय, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, थाना परिसर, बैरक, मेस, शौचालय आदि का भ्रमण कर कार्यालय में अभिलेखों के रखरखाव, रजिस्टरों का अवलोकन तथा थाना परिसर की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया । पुलिस कर्मियों से शस्त्र हैंडलिंग व रख रखाव के सम्बन्ध में जानकारी ली । थाना परिसर में खड़े वाहनों के नियमानुसार निस्तारण कराने तथा विवेचकों को लंबित विवेचनाओ के समयबद्ध निस्तारण हेतु सख्त दिए  निर्देश। बीट आरक्षियों के बीट-बुक का अवलोकन कर बीट क्षेत्र से सम्बन्धित सभी सूचनाओं के अध्यावधिक हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बीट-बुक निरीक्षण के दौरान थाना सुरियावां पर कार्यालय में नियुक्त आरक्षी गरिमा यादव, आरक्षी लल्लन यादव, आरक्षी ज्ञानेंद्र सिंह, आरक्षी मो0 रहीम, आरक्षी अरुण उदैनिया एवं बीट पुलिसिंग में -आरक्षी मुकेश विश्वकर्मा, म0आरक्षी प्रियंका मौर्या, म0आरक्षी नीरज कुमारी तथा गार्द कमांडर उ0नि0 सुरेश यादव के नेतृत्व में 2-8 की गार्द सहित 05 चौकीदारों को अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य करने के लिए एवं आरक्षियों के बीट बुक में संपूर्ण प्रविष्टियां होने पर पुरस्कार से पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया । विगत दिनों में घटित घटनाओं में लापरवाही बरतने वाले सम्बंधित पुलिसकर्मियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए जांचोपरांत नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया ।  पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र, मिर्जापुर, *आर0पी0 सिंह* के कर कमलों द्वारा अभिमन्यु मांगलिक पुलिस अधीक्षक भदोही एवं शुभम अग्रवालअपर पुलिस अधीक्षक भदोही के गरिमामयी उपस्थिति में थाना सुरियावां पर जनपद में पहला डिजिटल मालखाना का शुभारंभ किया गया।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
broken clouds
26.8 ° C
26.8 °
26.8 °
85 %
1.8kmh
66 %
Fri
26 °
Sat
32 °
Sun
33 °
Mon
33 °
Tue
31 °

Most Popular