
सीआर एस न्यूज सच के साथ भदोही न्यूज से वसीम आलम उर्फ सोनू
भदोही नगर वासी सावधान ।।
भदोही में बिजली गुल
क्षतिग्रस्त तारों और खंभों को बदलने के मरम्मत कार्य के कारण 33/11 केवी सिविल लाइन उपकेंद्र के अंतर्गत विद्युत आपूर्ति 10 जुलाई से 13 जुलाई तक प्रभावित रहेगी।
प्रभावित क्षेत्र और समय:
उपकेंद्र से जुड़े सभी 11 केवी फीडर, जिनमें सिविल लाइन, इंदामिल, कुशियारा, इंडस्ट्रियल, नेशनल, कॉलोनी, दशरथपुर और ममहर फीडर शामिल हैं, में प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
काम का कारण:
विद्युत वितरण खंड भदोही के अधिशासी अभियंता ऋषि देव गौतम ने बताया कि यह कार्य बीपी 2024-25 के अंतर्गत कराया जा रहा है।
नागरिकों से अपील:
अधिशासी अभियंता ऋषि देव गौतम ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए उनसे इस अवधि के दौरान बिजली बचाने और अनावश्यक उपकरणों के उपयोग से बचने का आग्रह किया है।