भदोही, शनिवार 06 सितंबर 2025
✍️ सीआर एस न्यूज़ संवाददाता श्याम शुक्ला
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 जनपद के 17 परीक्षा केन्द्रों पर निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए जिलाधिकारी शैलेष कुमार और पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने विभिन्न केन्द्रों पर पहुँचकर निरीक्षण किया।

डीएम और एसपी ने काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (ब्लॉक ए एवं बी), श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज, प्रेम बहादुर सिंह पब्लिक स्कूल, सनबीम स्कूल सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया। साथ ही सीसीटीवी कंट्रोल रूम में जाकर परीक्षा कक्षों की गतिविधियों की भी जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रथम पाली में पंजीकृत 8040 अभ्यर्थियों में से 6532 उपस्थित रहे, जबकि द्वितीय पाली में 8040 पंजीकृत के सापेक्ष 6627 ने परीक्षा दी। इस प्रकार कुल 13159 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जो कि 81.83 प्रतिशत उपस्थिति है। वहीं 2921 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा की सुचारु व्यवस्था हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक और पुलिस विभाग के अधिकारियों को तैनात किया गया था। सभी अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियों का सफल निर्वहन किया।