समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश में खाद का संकट है।, घंटों लाइन में खड़े रहने पर भी किसानों को नहीं मिल रही खाद
लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश में खाद का संकट है। किसानों को खाद नहीं मिल रही है। पूरे प्रदेश का किसान खाद के लिए लाइनों में लगा है। कई जगह खाद में लाइन में लगे-लगे बुजुर्ग किसानों की जान चली गयी लेकिन तब भी खाद नहीं मिली। प्रदेश में खाद संकट के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है। सरकार बताए कि खाद कहां है? इस सरकार में किसान पर चौतरफा संकट हैं एक तरफ फसलों के लिए खाद नहीं है, दूसरी तरफ जंगल से सटे जिलों में जंगली जानवर के हमलों में किसानों की जानें चली जा रही है। कहीं गुलदार हमले कर रहे है तो कहीं भेड़िया और बाघ के हमले में जान जा रही है। बिजनौर, पीलीभीत, लखीमपुर, सीतापुर, बलरामपुर जिलों में जंगली जानवरों के हमले में कई किसानों और बच्चों की मौत हो चुकी है। समाजवादी पार्टी लगातार सदन से सड़क तक किसानों की आवाज उठा रही है लेकिन भाजपा सरकार को नहीं सुनाई दे रहा है। ऐसा लगता है कि प्रदेश में सरकार ही नहीं है। प्रदेश में न खाद है और न किसान सुरक्षित है।
समाजवादी पार्टी प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में रविवार को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार झूठ बोलती है। यह सरकार झूठी है। झूठ बोलना इसकी आदत है। प्रदेश में इस सरकार ने जिन स्कूलों को बंद किया था या जिनका मर्जर किया था उन्हें फिर नहीं शुरू किया गया। सरकार ने विधान सभा में, सदन में भी झूठ बोला कि स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा जिससे लोग भरोसा कर लें।
श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में उत्पीड़न और अन्याय चरम पर है। पता चल रहा है कि जिन लोगों ने पीडीए पाठशाला चलायी है और जिन अभिभावकों ने उसमें अपने बच्चों को भेजा है, यह सरकार उनके खिलाफ है।