Homeक्राइमUncategorizedबरसात के शुरू होते ही बढ़ा संचारी रोग का खतरा सीडीओ ने...

बरसात के शुरू होते ही बढ़ा संचारी रोग का खतरा सीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग को दिया तैयार रहने का आदेश

उत्तर प्रदेश जनपद भदोही न्यूज

सीआरएस न्यूज सच के साथ भदोही ब्यूरो

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 से 31 जुलाई व दस्तक अभियान 11 से 31 जुलाई 2025 के सफल क्रियान्वयन हेतु सीडीओ ने की बैठक

ग्रामीण स्तर पर संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु तालाबों/नालों व नालियों की साफ-सफाई सुनिश्चित कराये-सीडीओ

01 जुलाई से पहले संचारी रोग नियंत्रण के सम्बन्ध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कराये-सीडीओ

भदोही उत्तर प्रदेश- नवागत मुख्य विकास अधिकारी बाल गोबिन्द शुक्ल ने कलेक्ट्रेट सभागार में 01 से 31 जुलाई 2025 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 11 से 31 जुलाई 2025 के मध्य दस्तक अभियान को लेकर अंतर्विभागीय समन्वय की बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक के दौरान सीडीओ ने संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पूरी तैयारी समयबद्ध ढंग से किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया आदि संचारी रोगों से जुडे़ मामलों की आशंका को देखते हुए जनपद में अन्तर्विभागीय समन्वय से युद्धस्तर पर अभियान को आगे बढ़ाया जाए।


मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि माईक्रोप्लान के अनुसार कार्य सम्पादित कराये। जिस दिन किसी कारण वश कार्य नही हो पाता है, रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को जरूर दे दे, अगले दिन छूटे कार्य को अवश्य ले ले ताकि कोई स्थान छूटने न पाये। पिछली बार की तरह शीर्ष स्थान पर रहने के लिए बेहतर प्लानिंग करके कार्यक्रम को सम्पादित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही 30 जून को समय 04 बजे सभी अधिकारी जूम मिटिंग के माध्यम से समीक्षा विभागवार की जायेगी।


सीडीओ ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जनपद में 01 से 31 जुलाई 2025 तक संचालित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 01 जुलाई से पहले संचारी रोग नियंत्रण के सम्बन्ध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। साप्ताहिक बन्दी के दौरान स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फॉगिंग का विशेष कार्यक्रम संचालित किया जाए। तालाबों, नालों व नालियों में एण्टी लार्वा का छिड़काव तथा कूड़े का निस्तारण ठीक ढंग से किया जाए। सीडीओ ने कहा कि निगरानी समितियां डोर-टू-डोर सर्वे करें और यदि कोई बच्चा बुखार आदि से ग्रसित है, तो उसे मेडिसिन किट उपलब्ध कराएं। साथ ही, महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार उपलब्ध कराया जाए। ग्रामीण स्तर पर संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु तालाबों/नालों व नालियों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।


सीडीओ ने सम्बन्धित विभागों से संचारी रोगों के नियंत्रण व रोकथाम के सम्बन्ध में किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नगर विकास, पंचायतीराज, आई0सी0डी0एस0, ग्राम्य विकास, चिकित्सा शिक्षा, शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, कृषि, पशुपालन, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, सूचना विभाग तथा अन्य सभी सबंधित विभाग को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर संचारी रोगों की रोकथाम व नियंत्रण की के संबंध में कार्यवाही करें।


मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि 01 जुलाई 2025 को स्कूल में छात्र/छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकालकर, शिक्षकों द्वारा प्रार्थना सभा में बच्चों को संचारी रोग के प्रति जागरूक करना। जिससे वे अपने माता पिता व परिजनों को जागरूक करेंगे।
बैठक में सीएमओ, सीएमएस-एमसीएस/एमबीएस, अपर/उप मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी/अधिशासी अधिकारी, संबंधित चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा एमओआईसी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
25.7 ° C
25.7 °
25.7 °
88 %
1.2kmh
91 %
Fri
26 °
Sat
31 °
Sun
33 °
Mon
32 °
Tue
31 °

Most Popular