Homeक्राइमUncategorizedबीएसए के आकस्मिक निरीक्षण से मचा हड़कंप , कटा वेतन

बीएसए के आकस्मिक निरीक्षण से मचा हड़कंप , कटा वेतन

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भदोही द्वारा विकासखंड ज्ञानपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय घराव का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों में एक सहायक अध्यापक शीलू गुप्ता बिना किसी सूचना अवकाश के अनुपस्थित पाई गई उनका अनुपस्थित तिथि का वेतन भुगतान प्रतिबंधित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है

विद्यालय में कुल नामांकित 122 बच्चों के सापेक्ष 95 बच्चे उपस्थित पाए गए विद्यालय में डीबीटी का कार्य पूर्ण हो गया समस्त बच्चों को पुस्तक का वितरण कर दिया गया है प्रोग्रेशन का कार्य कंप्लीट कर लिया गया है तथा विद्यालय में मध्यान भोजन योजना अंतर्गत बच्चों को तहरी बनाने की तैयारी की जा रही थी जिसमें मशरूम का भी प्रयोग किया जा रहा है प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि मध्यान भोजन मानक और मीनू के अनुसार नियमित बनाना सुनिश्चित करें एवं समस्त अध्यापकों को छात्र उपस्थिति में और सुधार लाने के निर्देश दिए गए विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया आंगनबाड़ी कार्यकर्ती माधुरी देवी अनुपस्थित पाई गई तथा एक सहायिका उपस्थित थी आंगनवाड़ी में कुल नामांकित 40 बच्चों के सापेक्ष 9 बच्चे उपस्थित पाए गए

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
27.2 ° C
27.2 °
27.2 °
80 %
1.2kmh
1 %
Sat
27 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
33 °
Wed
32 °

Most Popular