
भदोही पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वेडिंग लॉन में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा, 19 जुआरी गिरफ्तार, ₹2.11 लाख नकद बरामद
भदोही। थाना भदोही क्षेत्र के निजामपुर स्थित एनआरएस वेडिंग लॉन में रविवार देर रात पुलिस ने छापा मारकर संगठित गिरोह द्वारा संचालित जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया। मुख्य आरोपी राहुल बरनवाल, शमशाद अहमद और पप्पू मंसूरी के नेतृत्व में यह गिरोह ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगवाकर जुआ खेला और खिलवाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से कुल 19 जुआरियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से ₹2,11,987 नकद, 4 ताश की गड्डी और 6 मोटरसाइकिल बरामद की गईं, जिन्हें वैध कागजात न होने के कारण सीज किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल व क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्रा के नेतृत्व में यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक भदोही व एसओजी टीम द्वारा की गई। आरोपियों पर थाना भदोही में धारा 112 बीएनएस व 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।