16 से 22 जुलाई भूजल सप्ताह का जिलाधिकारी ने शपथ दिलाकर किया शुभारम्भ


भदोहीवासी थोड़ी कोशिश करें…..‘.पानी के संरक्षण’ में दे सकते है अपना योगदान-जिलाधिकारी
भूजल सप्ताह को कैच द रैन जहॉ भी, जब भी, सम्भव हो वर्षा के जल को संग्रह करें-मुख्य विकास अधिकारी
भदोही – प्रदेश में अत्यधिक भूजल दोहन के कारण उस पर आसन्न संकट के दृष्टिगत भूजल संसाधनों की सुरक्षा, संरक्षण, प्रबन्धन तथा उसके महत्व के प्रति आमजन मानस को जागरूक करने के उद्देश्य से कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी शैलेष कुमार की अध्यक्षता में भू-जल सप्ताह (16 जुलाई से 22 जुलाई 2025) कार्यक्रम का आयोजन का शुभारम्भ।
जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने भूजल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि भूजल संसाधनों को संरक्षित रखने के लिए हम सभी एकजुट हो अपनी दिनचर्या में पानी का विवेकपूर्ण संयमित उपयोग करें और भूगर्भ जल के अंधाधुंध दोहन के नियंत्रित करने के साथ-साथ वर्षा जल को संरक्षित करें। हम सभी को समग्र प्रयास करके अधिकाधिक वर्षा जल संचयन करते हुए इस अभियान को सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि ‘‘यह संकल्प निभाना है, हर एक बूद बचाना है।’’
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को भू-जल संरक्षण की शपथ दिलाते हुए ‘‘जन-जन तक जल पहुॅचाना है, जल संरक्षण अपनाना है’’ के केन्द्रीय भाव पर कार्य करने हेतु प्रेरित किया। जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने कलेक्टेªट सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों व जनमानस को भू-जल सप्ताह की की शपथ दिलाया कि आइये हम सब मिलकर संकल्प ले कि अपनी दिनचर्या में पानी की बर्बादी को रोकेंगे, अंधाधुंध भूगर्भ जल दोहन को नियंत्रित करेंगे तथा भावी जल निधि के रूप में बारिश के पानी का संचित कर भूजल स्त्रोतो को बचायेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी बाल गोबिन्द शुल्क ने जीवन में जल के महत्व को समझाते हुए जल संरक्षण/संचयन हेतु व्यावहारिक व प्रभावी तरीकों पर बल दिया। लघु सिंचाई सहायक अभियंता ने भू-जल सप्ताह की उपयोगिता व प्रसांगिकता पर बल देते हुए जल संरक्षण के विविध तरीकों को अपनाने हेत बल दिया। वाटर लेवल ठीक बना रहे इसके लिए अधिक से अधिक जल संरक्षण/संचयन के कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि भूजल सप्ताह को कैच द रैनः जहॉ भी जब भी सम्भव हो वर्षा के जल को संग्रह करें, थीम के साथ प्रारम्भ किया गया है। भूजल सप्ताह को पंचायत स्तर, स्कूल, कालेजों के भवनो व अन्य समस्त शासकीय भवनों पर रूफ टाफ रैन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना की प्रावधान किये जाये। उन्होंने भूजल सप्ताह पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 16 से 22 जुलाई के अन्तर्गत छात्र/छात्राओं जनजागरूकता रैली, गोष्ठी, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली नृत्य, स्लोगनराईटिंग प्रतियोगिता, छात्र/छात्राओं की प्रभात फेरी, मोटरसाईकिल रैली का आयोजन ग्राम से लेकर जनपद स्तर तक किया जायेगा।
इस अवसर पर समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, सहायक अभियंता लघु सिंचाई लख्ते हसन, खुशबहार, मैनबहादुर एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।