5 सितंबर को राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगे भदोही जनपद को शैक्षिक उन्नयन को राष्ट्रीय फलक पर स्थापित करने वाले ups बडवापुर के शिक्षक रामलाल सिंह यादव

ब्यूरो रिपोर्ट भदोही

जनपद भदोही के शैक्षिक उन्नयन को राष्ट्रीय फलक पर स्थापित करने वाले , आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के जीवन में प्रतिस्पर्धा का भाव पैदा करने वाले,सहज ,सरल व्यक्तिव के प्रतिमूर्ति ,जनपद में राष्ट्रीय पुरस्कार के सच्चे हकदार जिनके नाम से पुरस्कार की भी गुरूता शोभायमान होगी, को 5 सितंबर को महामहिम के हाथों पुरस्कार प्राप्त होने की अनंत मंगलकामनाएं।
जनपद के सभी गुरुओं की तरफ से आपका हार्दिक अभिनंदन है।
मित्र!अब आपकी जिम्मेदारी पूर्व से बहुत ज्यादा बढ़ गई है।मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वाश है कि आप इन सभी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। पुनश्च शुभकामनाएं।