
विद्युत विभाग भदोही के अधिशासी अभियंता को आगामी त्यौहार मोहर्रम के दृष्टिगत जर्जर तार व लटके हुए तार की मरम्मत व ट्रांसफार्मर पर जाली लगाए जाने के संबंध में सौंपा गया प्रार्थना पत्र

जनपद भदोही के नन्हीं खान (समाज सेवक) निवासी कजियाना मोहर्रम के पहले जर्जर व लटके तारों को दुरुस्त कराने के लिए कजियाना के नन्हीं खान ने एसडीओ को सौंपा प्राथना पत्र
भदोही सिटी रिपोर्टर वसीम आलम की रिपोर्ट
जनपद भदोही के नन्हीं खान (समाज सेवक) निवासी कजियाना वार्ड नंबर 25 भदोही जिला भदोही निवासी ने मोहर्रम का त्यौहार आने वाला है जिससे देखते हुए विद्युत विभाग एसडीओ से मिलकर मोहर्रम त्यौहार से पहले जो बिजली के तार लटके हुए है उसे एक से दूसरे खंभों में बंधवाकर टाईट कराना और कही कही तो तार जर्जर भी हो गए है। जिसको सही व दुरुस्त कराना अति आवश्यक है। नगर के अम्बर नीम में एक नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जिसपर जाली नहीं लगी है। ताजिये के जुलूस से पहले मेहंदी व दुलदुल का जुलूस भी इसी रास्ते से गुजरता है और चारों तरफ से श्रद्धालुओं का जमावड़ा इसी अंबर नीम में होता है। जिसमें काफी संख्या हो जाती है। जिस कारण खुले हुए ट्रांसफार्मर से खतरा भी हो सकता है। और भदोही नगर के अधिकतर ताजिया अम्बर नौम से ही होकर करबला तक जाते हैको जिसमें हजारों की संख्या में जुलूस के साथ बच्चे, बूढ़े, जवान महिलाएं आदि शामिल रहते है। काफी भीड़भाड़ की वजह से कोई अप्रिय घटना घटित न हो जाए । इसीलिए समय रहते उक्त ट्रांसफार्मर पर सुरक्षा के दृष्टिगत जाली लगवाने की अति आवश्यकता है। ताकि जनमानस का कोई नुकसान न हो।वार्ड नंबर 25 भदोही जिला भदोही निवासी ने मोहर्रम का त्यौहार आने वाला है जिससे देखते हुए विद्युत विभाग एसडीओ से मिलकर मोहर्रम त्यौहार से पहले जो बिजली के तार लटके हुए है उसे एक से दूसरे खंभों में बंधवाकर टाईट कराना और कही कही तो तार जर्जर भी हो गए है। जिसको सही व दुरुस्त कराना अति आवश्यक है। नगर के अम्बर नीम में एक नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जिसपर जाली नहीं लगी है। ताजिये के जुलूस से पहले मेहंदी व दुलदुल का जुलूस भी इसी रास्ते से गुजरता है और चारों तरफ से श्रद्धालुओं का जमावड़ा इसी अंबर नीम में होता है। जिसमें काफी संख्या हो जाती है। जिस कारण खुले हुए ट्रांसफार्मर से खतरा भी हो सकता है। और भदोही नगर के अधिकतर ताजिया अम्बर नौम से ही होकर करबला तक जाते हैको जिसमें हजारों की संख्या में जुलूस के साथ बच्चे, बूढ़े, जवान महिलाएं आदि शामिल रहते है। काफी भीड़भाड़ की वजह से कोई अप्रिय घटना घटित न हो जाए । इसीलिए समय रहते उक्त ट्रांसफार्मर पर सुरक्षा के दृष्टिगत जाली लगवाने की अति आवश्यकता है। ताकि जनमानस का कोई नुकसान न हो।