
“लव एट फर्स्ट साइट” बना खतरनाक जुनून: इंजीनियर युवती ने 12 राज्यों में भेजे बम अलर्ट, गिरफ्तार
चेन्नई की एक प्राइवेट फर्म में रोबोटिक्स इंजीनियर के तौर पर कार्यरत रैनी जोशील्डा को अपने सहकर्मी दिविज प्रभाकर से पहली नजर में प्यार हो गया। धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ी और रैनी इस रिश्ते को शादी तक ले जाना चाहती थी। लेकिन जब दिविज ने शादी से इंकार कर दिया, तो यह प्रेम कहानी एक खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई।
नाराज़ रैनी ने दिविज को सबक सिखाने की ठानी। उसने देश के 12 राज्यों के दर्जनों महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में बम होने की झूठी सूचना देने वाले कुल 21 ईमेल भेजे। इससे राज्यों की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। कई जगह सुरक्षा अलर्ट जारी किए गए और आम जनजीवन प्रभावित हुआ।
जैसे ही जांच शुरू हुई, साइबर सेल और खुफिया एजेंसियों ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मेल्स का स्रोत ट्रैक किया। जांच की कड़ियाँ दिविज प्रभाकर से होते हुए अंततः रैनी जोशील्डा तक जा पहुँचीं।
पूछताछ में रैनी ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने यह हरकत दिविज को मानसिक रूप से परेशान करने और सबक सिखाने के इरादे से की थी। अहमदाबाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।