वरिष्ठ पत्रकार हरीश सिंह बने “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चैरिटेबल ट्रस्ट” के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष
मुंबई/भदोही (इंद्र यादव) समाज में बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा के संकल्प को सुदृढ़ करने की दिशा में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चैरिटेबल ट्रस्ट’ ने एक बड़ा कदम उठाया है। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय दूबे ने पूर्वांचल के वरिष्ठ एवं अनुभवी पत्रकार हरीश सिंह को उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति से संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
शुक्रवार को मुंबई के मीरा भयंदर स्थित केंद्रीय कार्यालय में आयोजित एक गरिमामय समारोह में हरीश सिंह को विधिवत नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर उन्हें स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
गांव-गांव तक पहुंचेगा जागरूकता का संदेश: अजय दूबे
नियुक्ति की घोषणा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय दूबे ने कहा कि बेटियां समाज की नींव होती हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि हरीश सिंह का सेवाभावी स्वभाव और सामाजिक सरोकारों के प्रति उनकी सक्रियता उत्तर प्रदेश में ट्रस्ट के मिशन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। दूबे ने स्पष्ट किया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य गरीब बच्चियों की शिक्षा सुनिश्चित करना और महिला सशक्तिकरण को हर घर तक पहुंचाना है।
निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे जिम्मेदारी: हरीश सिंह
नई जिम्मेदारी मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हरीश सिंह ने कहा, “संगठन ने मुझ पर जो भरोसा दिखाया है, मैं उस पर पूरी निष्ठा के साथ खरा उतरूंगा। उत्तर प्रदेश के गांवों में बेटियों की सुरक्षा, शिक्षा और उनके स्वाभिमान के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा।”
पत्रकार जगत में हर्ष की लहर
हरीश सिंह की इस उपलब्धि पर पत्रकारिता जगत के दिग्गजों ने खुशी जाहिर की है। कार्यक्रम में ‘प्रातःकाल’ के संपादक अरुण उपाध्याय और ‘दि वेस्टर्न आब्जर्वर’ के संपादक प्रमेन्द्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही अभिषेक पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, विजय यादव और सुनील तिवारी ने उन्हें बधाई दी।
भदोही (गृह जनपद) में भी उत्साह का माहौल है। लक्ष्मी शंकर पांडे, दिनेश पटेल,रोहित गुप्ता,शरद बिंद, हरिनाथ यादव,राजेश जायसवाल, कैंसर परवेज,राजमणि पांडेय, प्रभुनाथ शुक्ला,होरीलाल यादव, संजय श्रीवास्तव,अनुज गुप्ता, महेश जायसवाल सहित दर्जनों पत्रकारों और गणमान्य नागरिकों ने उन्हें उज्जवल कार्यकाल की शुभकामनाएं देते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।
ट्रस्ट का संकल्प: ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चैरिटेबल ट्रस्ट’ देशभर में संगठन का विस्तार कर रहा है। इसका प्राथमिक लक्ष्य वंचित वर्ग की बच्चियों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना और महिला सुरक्षा के प्रति समाज को जागरूक करना है।



