Homeक्राइमUncategorizedशेरपुर गोपलहा के चौरा देवी मंदिर परिसर में अंधेरा, श्रद्धालुओं में भय...

शेरपुर गोपलहा के चौरा देवी मंदिर परिसर में अंधेरा, श्रद्धालुओं में भय का माहौल

भदोही से श्याम शुक्ला सीआरएस न्यूज संवाददाता

भदोही।जनपद भदोही के अभोली ब्लाक अंतर्गत ग्राम शेरपुर गोपलहा स्थित चौरा देवी मंदिर पर लगी स्ट्रीट लाइटें लंबे समय से खराब पड़ी हुई हैं, जिससे मंदिर परिसर अंधेरे में डूबा रहता है।

यह मंदिर थाना दुर्गागंज के सामने स्थित ब्राह्मण बस्ती में है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए आते हैं।ग्रामीणों के अनुसार, मंदिर परिसर में स्ट्रीट लाइटें ब्लॉक प्रमुख निधि से लगवाई गई थीं, लेकिन वर्तमान समय में वे या तो खराब हो चुकी हैं या पूरी तरह से गायब हैं। कुछ दिन पहले लाइट ठीक कराने के नाम पर दो स्ट्रीट लाइटें उखाड़ ली गईं, लेकिन आज तक उन्हें दोबारा नहीं लगाया गया।लाइट खराब होने के कारण शाम होते ही मंदिर परिसर और आसपास की बस्ती में अंधेरा छा जाता है, जिससे असामाजिक तत्वों का डर बना रहता है। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्ग श्रद्धालुओं को विशेष परेशानी हो रही है।ग्रामीण शांतनु, अभिषेक, अनुराग और लालाधर दुबे ने प्रशासन से मांग की है कि मंदिर परिसर की सभी स्ट्रीट लाइटों को शीघ्र ठीक कराया जाए और हटाई गई लाइटों को दोबारा लगाया जाए, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित रूप से दर्शन कर सकें।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे इसकी शिकायत जिला प्रशासन से करेंगे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
8 ° C
8 °
8 °
52 %
2.5kmh
0 %
Thu
24 °
Fri
25 °
Sat
27 °
Sun
29 °
Mon
28 °

Most Popular