Homeक्राइमUncategorizedसऊदी से आए हज यात्रियों से भरे विमान में तकनीकी खराबी,लखनऊ एयरपोर्ट...

सऊदी से आए हज यात्रियों से भरे विमान में तकनीकी खराबी,लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान पहिए से निकलने लगा चिंगारी और धुआं

सऊदी अरबिया एयरलाइंस के विमान में तकनीकी खराबी लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पर सुबह 6:30 बजे लैंडिंग के दौरान रनवे पर उतरते ही निकलने लगा बाएं पहिए से चिंगारी और धुआं

विमान में 250 हज यात्री और चालक दल के सदस्य थे सवार टला हादसा

सीआरएस न्यूज ब्यूरो

सऊदी से आए हज यात्रियों से भरे विमान में तकनीकी खराबी,लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान पहिए से निकली चिंगारी और धुआं,टला बड़ा हादसा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अमौसी एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया,जब जेद्दा से हज यात्रियों को लेकर लौटे विमान के अमौसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद उसके पहिए से चिंगारी और तेज धुआं निकलने लगा।विमान जेद्दा से रवाना हुआ था।कल रविवार सुबह सऊदी अरबिया एयरलाइंस के विमान में तकनीकी खराबी आ गई,लेकिन गनीमत रही कि इस वजह से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। हज यात्रियों से भरे विमान के अमौसी एयरपोर्ट पर सुबह 6:30 बजे लैंडिंग के दौरान रनवे पर उतरते ही बाएं पहिए से चिंगारी और धुआं निकलने लग गया।इस वजह से वहां पर स्थिति थोड़ी असहज हो गई।

पायलट ने दी ATC को जानकारी

वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि विमान के नीचे से धुआं तेजी से निकल रहा है,लेकिन पायलट ने विमान के निचले हिस्से से चिंगारी और धुआं निकलने की जानकारी तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) को दी,जिसके बाद एयरपोर्ट की फायर टीम ने मौके पर पहुंचकर फोम और पानी का छिड़काव किया। स्थिति पर नियंत्रण पाने में करीब 20 मिनट का समय लगा।
अमौसी एयरपोर्ट पर बड़ी घटना टल गई।

सऊदी अरब के जद्दा से लखनऊ के लिए हुआ था रवाना

सऊदी अरबिया एयरलाइंस का विमान SV 3112 ने शनिवार देर रात करीब 10:45 बजे जेद्दा एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए उड़ान भरी थी।इस विमान में 250 हज यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे।विमान रविवार सुबह भारतीय समयानुसार करीब 6:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचा था।इसमें क्रू मेंबर्स समेत 250 यात्री सवार थे। रविवार सुबह 6:30 बजे विमान लखनऊ पहुंचा। टेकऑफ और लैंडिंग सामान्य रही,लेकिन रनवे पर लैंडिंग के बाद जब विमान टैक्सी-वे पर आ रहा था, तभी यह घटना हुई।

चिंगारी और धुआं निकलने की वजह क्या

घटना की शुरुआती जांच में चिंगारी और धुआं निकलने की वजह हाइड्रोलिक सिस्टम लीक होना बताया गया है।फिलहाल सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं और इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
26.1 ° C
26.1 °
26.1 °
88 %
1.9kmh
98 %
Sat
31 °
Sun
33 °
Mon
30 °
Tue
28 °
Wed
31 °

Most Popular