Homeक्राइमUncategorizedसमाजवादी चिंतक प्रभुनाथ मिश्र की चौथी पुण्यतिथि पर किए गए याद...

समाजवादी चिंतक प्रभुनाथ मिश्र की चौथी पुण्यतिथि पर किए गए याद !! भ्रष्टाचार के दुश्मन एवं भदोही जिला बनाओ आंदोलन के अग्रणी थे बाबू प्रभुनाथ मिश्र

CRS NEWS 🗞️ BHADOHI

भ्रष्टाचार के दुश्मन एवं भदोही जिला बनाओ आंदोलन के अग्रणी थे बाबू प्रभुनाथ मिश्र-प्रदीप यादव

समाजवादी चिंतक प्रभुनाथ मिश्र की चौथी पुण्यतिथि पर सुदामा कुटी भमौरा माधोसिंह मे समता मूलक समाज की स्थापना एवं सामाजिक न्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की समाजवादी आन्दोलन को आगे बढाने के लिये संकल्प के साथ पुण्यतिथि मनाई गयी!

मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा की श्रद्धेय प्रभुनाथ मिश्र जी भ्रष्टाचार के दुश्मन थे भदोही जिला बनाओ आंदोलन के अग्रणी रहे प्रभु नाथ मिश्र के कारण नेताजी श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव ने जिले की घोषणा की प्रभुनाथ मिश्र जीवन प्रयंत समता मूलक समाज की स्थापना एवं सामाजिक न्याय के लिए समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ते रहे गरीब,मजदूर,किसान,पीड़ित ,दुखी एवं अपमानित की आवाज बनकर संघर्ष करते रहे !जिले भष्टाचार लड़ाई में तत्कालीन डीएम आशीष गोयल फर्जी आर.सी.जेल जाना पड़ा पर बिचलीत नहीं हुए लड़ाई लड़ते रहे। उनके रहकर जुल्म अन्याय के लड़ने जुनून मिला है। उन्हें हम सब श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए यह संकल्प लेते हैं कि समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे

संचालन जिला महासचिव हृदय नारायण प्रजापति ने किया
उपस्थित कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र दुबे जी अंजनी सरोज राजेंद्र दुबे कल्लन यादव आसिफ खां,सन्तोष यादव,केशनारायण यादव, लालचंद बिंद,सलाऊद्दीन अंसारी,कमला शंकर महतो,रवि यादव प्रधान, प्रदीप वियोगी,राजन यादव,राकेश यादव प्रधान,डा.नेब्बुलाल यादव,अल्ताफ अंसारी, सरताज अंसारी, जयप्रकाश यादव,राकेश सरोज प्रधान,गिरजाशंकर यादव,हरिओम मौर्य, दशरथ यादव,कृष्ण यादव,प्रभुनाथ यादव प्रधान,ओमप्रकाश, अशोक तिवारी,आदि रहे आयोजक जिला मिडिया प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार मिश्र पप्पू ने सबका अभार व्यक्त किया

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
26.8 ° C
26.8 °
26.8 °
83 %
0.9kmh
100 %
Sat
27 °
Sun
31 °
Mon
29 °
Tue
29 °
Wed
31 °

Most Popular