Homeक्राइमUncategorizedसांसद ने सर्पदंश से मृत युवती के परिजनों को दी 4 लाख...

सांसद ने सर्पदंश से मृत युवती के परिजनों को दी 4 लाख रूपये की आपदा सहायता राशि

मृतक नेहा बिन्द पुत्री राजधर बिन्द निवासी कोइलरा अविवाहित थी। इनके परिवार में इनकी माता गीता देवी पत्नी राजधर बिन्द निवासी कोइलरा को राज्य आपदा मोचक निधि के अन्तर्गत सांसद ने दी अनुग्रह सहायता धनराशि 4 लाख का चेक

सर्पदंश से बचाव,राहत व जागरूकता हेतु एडवाइजरी जारी


सर्पदंश की स्थिति में क्या करें


ओझा या झाड़ फूक में समय व्यर्थ न करें। सांप का रंग याद रखने या सांप की फोटो लेलें।रक्त प्रवाह को बांधने का प्रयास न करें। जल्द से जल्द किसी नजदीक स्वास्थ्य केंद्र मे संपर्क करें। घाव को पानी से धोएं और साफ कपड़े से ढक दें।


सर्पदंश की स्थिति से कैसे बचें


घर के आसपास साफ़-सफाई रखें और चूहों को न रहने दें, सांप चूहों से आकर्षित होते है। रात में हमेशा टार्च की मदद से घर और बाहर दोनो जगह को अच्छी तरह देख कर ही काम करें।
झाड़ियों या फसलों में हाथ या पैर डालने से पहले लकड़ी या डंडे से टटोल लें । घर के बाहर हमेशा जूते या चप्पल पहन कर काम करने की कोशिश करें।घर की दीवारों के छिद्रों को बंद कर दें।
सर्पदंश के बाद क्या करें
शांत रहें। आपातकालीन नंबर पर स्थिति की जानकारी दें ।आवश्यकतानुसार सी.पी.आर. आदि की सहायता लें। प्रभावित अंग स्थिर रखने हेतु किसी सीधी स्केल या फन्टी व बैंडेज की सहायता से बाँधें। जल्द से जल्द चिकित्सकीय सहायता हेतु जाएं।

दुखदवश यदि सर्पदंश से किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसका पोस्टमार्टम अवश्य कराए, क्योंकि पीएम रिपोर्ट लगने के बाद ही शासकीय आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। किसी भी आपात स्थिति में नजदीकी चिकित्सा केंद्र से संपर्क करें या 1070 पर सूचित करें व स्थिति की जानकारी साझा करें।

सांसद ने सर्पदंश से मृत युवती के परिजनों को दी 4 लाख रूपये की आपदा सहायता राशि
सर्पदंश मृतका नेहा बिंद पुत्री राजधर बिंद निवासी ग्राम कोइलेरा तहसील औराई के परिजन को आपदा अंतर्गत आर्थिक मदद के रूप में चार लाख रुपए की शासकीय सहायता डेमो चेक मा.सांसद भदोही डॉ विनोद बिंद द्वारा किया गया। साथ में तहसीलदार औराई सुनील कुमार उपस्थित रहे।

जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण प्रभारी/अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) कुंवर वीरेन्द्र मौर्य ने बताया कि 27 जुलाई 2025 को सर्पदंश से नेहा बिन्द पुत्री राजधर बिन्द निवासी ग्राम कोइलरा की मृत्यु हो गयी थी। उ०प्र० सरकार द्वारा बेमौसम भारी वर्षा, आकाशीय विद्युत, आँधी तुफान, लू-प्रकोप के साथ ही प्रदेश में नाव दुर्घटना, सर्पदंश, सीवर सफाई एवं गैस रिसाव तथा बोरवेल में गिरने से होने वाली दुर्घटना को राज्य स्तरीय आपदा घोषित किया गया है। जो राज्य आपदा मोचक निधि के मानक एवं दरो से आच्छादित है। जिसके हेतु राज्य आपदा मोचक निधि के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा अधिकृत राहत कार्य अथवा पूर्व तैयारी में लगे हुए व्यक्ति भी सम्मिलित है, मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता देय है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
27.2 ° C
27.2 °
27.2 °
80 %
1.2kmh
1 %
Sat
27 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
33 °
Wed
32 °

Most Popular